राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: सांसद ने दिव्यागों को बांटे सहायक उपकरण, कहा- दया के स्थान पर स्नेह और सम्मान की आवश्यकता - पाली में 28 दिव्यागों को मिली साईकिल

पाली के सांसद पीपी चौधरी एक दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को पाली में मौजूद रहे. जिसमें 28 दिव्यांगों को ट्राई साईकिल वितरित की गई. इस कार्यक्रम में दिव्यांगों के हौसले को देख सांसद पीपी चौधरी भी भावुक हो गए. करीब 2 घंटे तक उन्होंने सभी दिव्यांगों से अलग-अलग बात भी की और उनकी बातों को सुनने के बाद उन्होंने कहा कि अब पाली में कभी भी किसी भी दिव्यांग को किसी भी प्रकार की कमी नहीं आएगी और ना ही कोई दिव्यांग बिना सहायक उपकरण के रहेगा.

rajasthan news, राजस्थान समाचार
पाली: अब कोई दिव्यांग नहीं रहेगा बिना सहायक उपकरणों के

By

Published : Mar 6, 2021, 10:10 AM IST

पाली. सांसद पीपी चौधरी एक दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को पाली में मौजूद रहे. सांसद पीपी चौधरी कोष निधि और एलिम्को कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटे. जिसमें 28 दिव्यांगों को ट्राई साईकिल वितरित की गई. इस कार्यक्रम में दिव्यांगों के हौसले को देख सांसद पीपी चौधरी भी भावुक हो गए. करीब 2 घंटे तक उन्होंने सभी दिव्यांगों से अलग-अलग बात भी की और उनकी बातों को सुनने के बाद उन्होंने कहा कि अब पाली में कभी भी किसी भी दिव्यांग को किसी भी प्रकार की कमी नहीं आएगी और ना ही कोई दिव्यांग बिना सहायक उपकरण के रहेगा.

पाली: अब कोई दिव्यांग नहीं रहेगा बिना सहायक उपकरणों के

पढ़ेंः वसुंधरा राजे की देव दर्शन यात्रा कल से, भरतपुर के पूंछरी में हेलीपैड तैयार, डीजे और गाजे बाजे भी बुक

सांसद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा धर्म है, दीन-हीन की सेवा करना. प्रत्येक सक्षम इंसान, महान तभी बनता है जब असक्षमों इंसानों की मदद करें और इससे बड़ा परोपकार भी नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले विकलांग शब्द जो कि हीन भावना जागता था, मन में कमतरी का अहसास पैदा करवाता था, उसे ‘दिव्यांग’ में परिवर्तित करते हुए एक मजबूत भावना, जोष और अंदर छिपी ताकत, प्रतिभा को सबके सम्मुख प्रदर्षित करने का एक मूल मंत्र दिया. दिव्यांग शब्द के प्रयोग से व्यक्ति से अपनत्व का बोध होता है.

सांसद ने आगे कहा कि समाज का कोई भी वर्ग कमजोर है तो उसकी मदद करके बराबरी पर लाना, पुण्य काम काम है. दिव्यांगों को सुविधाएं और अधिकार दिलाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. मोदी सरकार दिव्यांगों को सशक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है. इन्हें दया के स्थान पर स्नेह और सम्मान की आवश्यकता है. आज दिव्यांगजनों को जो ट्राई साईकिल दी जा रही हैं, यह उसी स्नेह और समान की परिणति हैं.

यह भी पढ़ें:हनुमानगढ़ में जिंदा जलाई गई रेप पीड़िता ने जयपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम

इनके चेहरे जो कि खुशी से खिल उठे है, उसकी चमक और अहसास न केवल उन्हें है, बल्कि जो इसमें भागीदार है. उन सबको भी है. इस मौके पर सभापति रेखा राकेश भाटी, जिला प्रवक्ता तिलोक राम चौधरी, मंडल अध्यक्ष पुखराज बंजारा, किसान नेता भंवर चौधरी और पाली प्रधान प्रतिनिधि पुखराज पटेल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details