पाली. पाली सांसद और पूर्व केंद्रीय विधि राज्यमंत्री पीपी चौधरी ने मूंग की सरकारी खरीद पर किसानों को गुणवत्ता मापदंडों में छूट देने की मांग की है. उन्होंने गुणवत्ता मापदंडों में छूट की मांग को लेकर सरकार को पत्र लिखा है. सांसद पीपी चौधरी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व नेशनल एग्रीकल्चर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. विजेंद्र सिंह को पत्र लिखकर इस बार किसानों से मूंग खरीद में गुणवत्ता के मापदंडों में छूट देने का अनुरोध किया है.
यह भी पढ़ें:गिफ्ट के रूप में 10 हजार की रिश्वत लेने वाला प्रिंसिपल पहुंचा जेल, घर से मिले 7 लाख रुपये
सांसद पीपी चौधरी ने बताया कि इस बार क्षेत्र में अंतिम समय में हुई बारिश के चलते किसानों को खासा नुकसान हुआ है. इस बार मूंग की खरीद में बदलाव हुए मूंग की दर को शामिल नहीं किया जा रहा है. ऐसे में किसानों को आर्थिक नुकसान होने वाला है, इस बार किसानों को छूट देने की मांग को लेकर सांसद ने पत्र लिखकर किसानों को राहत देने की मांग की है.
यह भी पढ़ें:जोधपुर: बदमाशों ने 80 लाख की अफीम लूटी, तस्करों ने उतारा मौत के घाट, 3 घायल
सांसद पीपी चौधरी ने अपने पत्र में पश्चिमी राजस्थान के पाली जोधपुर, नागौर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर व सिरोही क्षेत्र में मूंग फसल कटाई के समय अधिक वर्षा होने के कारण मूंग के रंग बदलाव की बात कही है. उन्होंने बताया कि मूंग की फसल का रंग काला हो गया है. समर्थन मूल्य पर खरीद के मापदंड में उक्त किस्म की खरीद करने का प्रावधान नहीं होने के कारण स्थानीय किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में विभिन्न किसान प्रतिनिधि मंडलों एवं किसान संगठनों द्वारा लगातार मापदंडों में छूट देकर राहत प्रदान करने का अनुरोध किया गया है. उन्होंने सरकार ने अनुरोध किया है कि वर्ष 2020 के तहत मूंग की सरकारी खरीद में गुणवत्ता संबंधी मापदंडों में किसान हित को ध्यान में रखते हुए मूंग की खरीद में रंग व गुणवत्ता संबंधी शिथिलता प्रदान कर किसानों को राहत दी जाए.