राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली ACB की बड़ी कार्रवाई, ब्यावर में सरपंच 80 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार

पाली ACB ने ब्यावर में बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने प्रतापगढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच को घूस लेते गिरफ्तार किया है. साथ ही दो दलाल को गिरफ्तार किया है.

Pali ACB, Pali news
ब्यावर प्रतापगढ़ सरपंच घूस लेते गिरफ्तार

By

Published : May 30, 2021, 7:39 AM IST

पाली. एसीबी ने ब्यावर के प्रतापगढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच गुलाब सिंह को रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. घूसखोर सरपंच ने कब्जे की जमीन पर घर बनाने की एवज में 1 लाख 35 हजार की मांग की थी. जिस पर प्रार्थी उसके पास 80 हजार रुपए लेकर गया था. इस दौरान एसीबी ने सरपंच को रंगे हाथों पकड़ लिया.

पाली एसीबी के एसपी नरपत चंद ने बताया कि आम्बा गांव में दो भाई कालूराम और सोहनलाल पुत्र नाथूराम गुर्जर गांव में अपनी कब्जे की जमीन पर मकान बनाना चाहते थे. इसके चलते सरपंच गुलाब सिंह के पास गए थे. मकान निर्माण में रुकावट नहीं डालने और इस भूमि को आबादी में परिवर्तन करने की एवज में सरपंच ने उनसे डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी.

यह भी पढ़ें.डॉक्टर दंपती को 'संयम' ने दी एक ही चिता पर अंतिम विदाई, डॉक्टर के मामा ने करवाया मामला दर्ज

एसीबी ने इस शिकायत का सत्यापन करने के बाद सरपंच के साथ 1 लाख 35 हजार में सौदा तय किया और पहली किश्त के रूप में 80 हजार सरपंच तक पहुंचाए गए और एसीबी ने सरपंच को ब्यावर में उसके मेडिकल की दुकान से रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details