पाली. जिले में पंचायती राज आम चुनाव 2020 का आगाज हो चुका है. बुधवार को पाली में अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हालांकि पहले दिन कहीं पर भी किसी भी प्रत्याशी की ओर से नामांकन नहीं भरा गया है. पाली जिला मुख्यालय पर जिला परिषद के नामांकन को लेकर जिला परिषद कार्यालय में अलग से टीम गठित की गई है, जो नामांकन प्रक्रिया के दौरान वहीं स्थापित रहेगी.
इस बार इन पंचायती राज चुनाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत सभी उपखंड कार्यालय एवं जिला परिषद कार्यालय में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है. साथ ही नामांकन के लिए प्रत्याशी के साथ सिर्फ एक आदमी को ही कार्यालय में प्रवेश देने का प्रावधान बनाया गया है. जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि आम चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 4 से 9 नवंबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगी.