राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: मॉर्डन वैक्सीनेशन सेंटर का लोकार्पण, लोगों को मिलेगी सुविधा

पाली जिले में कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही अलग-अलग स्तर पर इसके लिए सेंटर बनाने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. इसके तहत पाली मेडिकल कॉलेज में मॉडर्न वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. जिसका शनिवार को उपखंड अधिकारी उत्सव कौशल ने फीता काटकर लोकार्पण किया.

Modern Vaccination Center at Pali, Inauguration of Vaccination Center at Pali
मॉर्डन वैक्सीनेशन सेंटर का लोकार्पण

By

Published : Jan 23, 2021, 3:32 PM IST

पाली. जिले में कोरोना वैक्सीन के टीके लगने के साथ ही अलग-अलग स्तर पर इसके लिए सेंटर बनाने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. इसके तहत पाली मेडिकल कॉलेज में मॉडर्न वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. जिसका शनिवार को उपखंड अधिकारी उत्सव कौशल ने फीता काटकर लोकार्पण किया. इस वैक्सीनेशन सेंटर में टीका लगवाने आने वाले लोगों के लिए सभी तरह की सुविधा होगी. जिससे कि टीका लगने के बाद आराम कर स्वस्थ होकर अपने घर लौट सकेंगे.

मॉर्डन वैक्सीनेशन सेंटर का लोकार्पण

मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल हरीश कुमार ने बताया कि भामाशाह के सहयोग से मेडिकल कॉलेज के अंदर तीन कमरों का वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. इस वैक्सीनेशन सेंटर के अंदर बेहतरीन सुविधाओं को जोड़ा गया है. जिससे कि यहां पर किसी भी प्रकार के टीकाकरण कार्यक्रम को चलाया जा सके. इस सेंटर के अंदर तीन बड़े डीप फ्रीज, पांच मेडिकल स्टाफ और करीब 10 से ज्यादा बेड लगाए गए हैं.

पढ़ें-सीकर: शिक्षा मंत्री ने किया राजकीय गर्ल्स कॉलेज में सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन

उन्होंने बताया है कि वैक्सीनेशन के प्रथम चरण से ही इस सेंटर को जोड़ दिया जाएगा और धीरे-धीरे कर इसमें सभी सुविधाएं मुहाल कर दी जाएंगी. उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के बाद आने वाले समय में और भी जितने वैक्सीनेशन के कार्यक्रम होंगे, वो सब अब इसी मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details