राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में प्रभारी मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, कोरोना संक्रमण को लेकर दिए निर्देश - पाली में कोरोना संक्रमण

प्रभारी मंत्री एक दिवसीय दौरे पर पाली आए हैं. इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों की जिला परिषद सभागार में बैठक ली. साथ ही कोरोना संक्रमण को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

pali news, meeting of officer
पाली में प्रभारी मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Feb 23, 2021, 7:57 PM IST

पाली. जिले के प्रभारी मंत्री मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर पाली आए हैं. पाली पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले जिला स्तरीय अधिकारियों की जिला परिषद सभागार में बैठक ली. इस बैठक में पाली जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. प्रभारी मंत्री ने सबसे पहले पाली जिले में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से चर्चा की, जिसमें प्रमुखता से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए जा रहे कोविशील्ड टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट मांगी.

उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए और पाली को दिया हुआ टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जाए, ताकि लोगों कोरोना से सुरक्षित हो सके. इसके साथ ही बांगड़ अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट को लेकर भी उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए और जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट को ठीक कर मरीजों को बेहतर सुविधा देने के भी निर्देश दिए.

प्रभारी मंत्री ने बैठक से पहले सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात भी की और आम जनता की समस्याओं को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जाना. जनप्रतिनिधियों से मिलने के बाद उन्होंने बैठक में लोगों की समस्या को लेकर अलग-अलग विभागों के अधिकारियों से जानकारी भी ली. साथ ही आम जनता की परेशानी को जल्द से जल्द हल करने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित भी किया.

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ड्रीम प्रोजेक्ट पचपदरा रिफाइनरी के लिए 38 हजार करोड़ के टेंडर जारी

इसके साथ ही जिले में बढ़ रहे अवैध खनन को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए और अवैध खनन के दौरान बढ़ रहे अपराध पर भी लगाम कसने के लिए कहा. प्रभारी मंत्री ने बैठक में पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना को लेकर फीडबैक भी लिया और जिन निर्देशों की पालना नहीं हो पाई उस संबंध में अधिकारियों से जवाब भी मांगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details