पाली. जिले के प्रभारी मंत्री मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर पाली आए हैं. पाली पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले जिला स्तरीय अधिकारियों की जिला परिषद सभागार में बैठक ली. इस बैठक में पाली जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. प्रभारी मंत्री ने सबसे पहले पाली जिले में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से चर्चा की, जिसमें प्रमुखता से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए जा रहे कोविशील्ड टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट मांगी.
उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए और पाली को दिया हुआ टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जाए, ताकि लोगों कोरोना से सुरक्षित हो सके. इसके साथ ही बांगड़ अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट को लेकर भी उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए और जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट को ठीक कर मरीजों को बेहतर सुविधा देने के भी निर्देश दिए.