राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: प्रभारी मंत्री ने किया जन आंदोलन के मास्क और पोस्टर का विमोचन - pali hindi news

जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार शनिवार को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सालेह मोहम्मद पाली पहुंचे. उनके पहली बार पाली पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर उनका सर्किट हाउस में स्वागत किया. इसके साथ ही पाली के मुस्लिम समुदाय की ओर से भी उनका स्वागत किया गया.

pali news, pali hindi news
जन आंदोलन के मास्क और पोस्टर का विमोचन

By

Published : Oct 3, 2020, 3:05 PM IST

पाली. जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार शनिवार को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सालेह मोहम्मद पाली पहुंचे. उनके पहली बार पाली पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर उनका सर्किट हाउस में स्वागत किया. इसके साथ ही पाली के मुस्लिम समुदाय की ओर से भी उनका स्वागत किया गया.

जन आंदोलन के मास्क और पोस्टर का विमोचन

सर्किट हाउस में उन्होंने जन सुनवाई भी की. जिसमें कई लोगों ने अपनी अलग-अलग समस्याएं प्रभारी मंत्री को बताई. इसके साथ ही कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र की जनता को आ रही समस्या के बारे में भी ज्ञापन दिया प्रभारी मंत्री ने सभी को आश्वासन दिया कि वह पहली बार पाली आए है और अब धीरे-धीरे कर लोगों की समस्या का निदान करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. सर्किट हाउस से निकलने के बाद प्रभारी मंत्री ने जिला मुख्यालय पर जन आंदोलन कार्यक्रम का आगाज किया. जिला मुख्यालय पर नगर परिषद टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें आम जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जागरूक करने वाले अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान उन्होंने जनता को बांटे जाने वाले मास्क और पोस्टर का विमोचन किया.

सालेह मोहम्मद ने कार्यक्रम का आगाज करते हुए सभी जनता और अधिकारियों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोविड-19 के नियमों की पालना आवश्यक रूप से करने की बात कही. उन्होंने कहा अगर आम जनता जागरूक होगी तो हम जल्द से जल्द इस संक्रमण जैसी स्थिति को हरा पाएंगे. उन्होंने कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण के दौरान पाली प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की वाहवाही भी की. उन्होंने कहा कि आम जनता को सभी सुविधाएं पाली प्रशासन की ओर से उचित समय पर मुहैया कराई गई. जिससे आम जनता को लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details