पाली.जिले के रोहट थाना क्षेत्र के कुलथाना गांव के समीप युवक का अपहरण कर उसके साथ लूटपाट करने के मामले में रोहट पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस आरोप में अभी भी एक आरोपी फरार चल रहा है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
पुलिस की ओर से इस संबंध में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से दो आरोपियों को पुलिस जोधपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है. वहीं दो आरोपियों को सिणधरी गांव से गिरफ्तार किया है. इस मामले में दो बाल अपचारी भी है जिन्हें पुलिस ने पहले ही बाल सुधार गृह भेज दिया है.
रोहट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चेंडा निवासी इस शैतान राम ने 25 फरवरी को रोहट थाने में रिपोर्ट दी कि वो 24 फरवरी को डेंडा से मालगढ़ जालौर जा रहा था. इस दौरान रात को 10 बजे कुलथाना के समीप कुछ लोगों ने उसका पीछा कर उसे रोक उसका अपहरण कर लिया. बाद में रुपावास के पास उसे छोड़कर उसकी कार लेकर फरार हो गए.
पुलिस इस मामले में लंबे समय से तलाश कर रही थी. पुलिस ने इस मामले में जोधपुर जिले के विष्णु नगर लूणी निवासी कैलाश विश्नोई, इसी गांव के सुभाष विश्नोई, सुभाष मांजू और श्रवण लोहार को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अभी भी लोहावट निवासी सोमराज मांजू अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस की ओर से इस आरोपी की भी तलाश की जा रही है. साथ ही इन गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ में आरोपियों की ओर से युवक के साथ लूटपाट करने की वारदात को कबूल किया गया है.