राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आग उगलती सूर्य की तपिश साबित हो रही पश्चिमी राजस्थान में मुनाफे का सौदा

बिजली से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए अब लोग लगातार सौर ऊर्जा का उपयोग करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे है. पाली जिले में भी आग उगलती धूप फायदे का सौदा साबित हो रही है. किसान भी इस फायदे की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

बांगड़ मिल में सबसे बड़ा सोलर प्लांट

By

Published : Jun 15, 2019, 4:22 PM IST

पाली. सूरज की तपिश को संजोकर उसे ऊर्जा का रूप देने में पश्चिमी राजस्थान पूरे भारत में अपनी अलग ही पहचान बना रहा है. सोलर ऊर्जा में पाली जिला भी अपनी पूरी भूमिका निभाते नजर आ रहा है. पाली में पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा सोलर प्लांट स्थापित करने की तैयारी चल रही है. पूरी तरह स्थापित होने के बाद में पाली में 40 बीघा जमीन में सबसे बड़ा सोलर प्लांट संचालित होगा. इसे पूरी तरह से तैयार होने में इस वर्ष दिसंबर तक का समय लगने वाला है.

बांगड़ मिल में सबसे बड़ा सोलर प्लांट
पश्चिमी राजस्थान की सबसे बड़ी कपड़ा मिल पाली में स्थापित है. बांगड़ मिल में पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा सोलर प्लांट लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है इस प्लांट को पूरी तरह से लगने के बाद में बांगड़ मिल में प्रतिदिन 1.5 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा. जिससे बांगड़ मिल प्रतिदिन 28 हजार यूनिट बिजली का उपयोग कर सकेगा.

बांगड़ मिल में सबसे बड़ा सोलर प्लांट

पाली में सोलर ऊर्जा को लेकर हुए कई काम
ऐसा नहीं है की सोलर ऊर्जा को लेकर पाली में पहली बार ऐसा प्रयोग किया जा रहा है. पाली में पिछले कई सालों में किसान सोलर ऊर्जा पर आधारित प्लांट को लगाकर अपनी कृषि कर रहे हैं. इसके साथ ही पाली सांसद पीपी चौधरी ने वाली संसदीय क्षेत्र में आने वाले सभी गांव में सोलर लाइट लगाकर सभी गांव जहां बिजली नहीं पहुंच पाई है. वहां भी रोशनी पहुंचाई है. अब बांगड़ मिल में बड़े स्तर पर लग रहे इस प्रोजेक्ट को तैयार होने के बाद में यह पश्चिमी राजस्थान में सबसे बड़ी सोलर ऊर्जा प्लांट की मिसाल बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details