पाली. जिले के सबसे बड़े पेयजल स्त्रोत जवाई बांध से पाली जिले के लिए अब खुशखबरी आनी शुरू हो गई है. जवाई कमांड क्षेत्र में शुरू हुई मानसूनी बारिश के चलते अब जवाई बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है. शनिवार रात को हुई बारिश के चलते जवाई बांध में अच्छे स्तर पर पानी की आवक हुई है.
इसके चलते रविवार सुबह जवाई बांध का गेज 22.25 फीट हो गया है. एक ही रात में जवाई बांध में 2 फीट पानी के चलते जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के चेहरे पर अब एक बार फिर से रौनक लौट आई है. हालांकि अभी भी जवाई बांध में काफी पानी की आवश्यकता है, लेकिन अब अधिकारी मानसून से उम्मीदें और ज्यादा लगाने लगे हैं.
पढ़ेंः SPECIAL: मानसून का ये साल भरतपुर में रहा फीका, 195 बांध रह गए सूखे
इधर, जवाई के सहायक बांध सेई बांध में भी मानसूनी बारिश के चलते ही पानी की आवक शुरू हो गई है. इसके चलते जवाई में भी इसका जलस्तर बढ़ने की उम्मीदें लगाई जा रही है. पाली जिला मुख्यालय पर जल संसाधन विभाग की ओर से स्थापित किए गए कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार मध्यरात्रि के बाद जवाई के कमांड क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है. एक ही रात में 45 एमएम बारिश दर्ज की गई है.