राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: परिवार की एकलौती उम्मीद मादाराम देवासी की परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले ही दर्दनाक मौत

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जयपुर आए पाली के मादाराम देवासी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. मादाराम का परिवार काफी गरीब है, मृतक के पिता और तीन भाई पशु चराकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. मादाराम बचपन से ही पुलिस में भर्ती हाेने का सपना संजाेए हुए था. 12वीं के बाद मादाराम काे परिवार वालों ने कोचिंग के लिए जोधपुर भेज दिया लेकिन उसका सपना पूरा होता उससे पहले ही उसकी मौत हो गई.

Madaram devasi , audi hit youth in jaipur
मादाराम देवासी की परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले ही दर्दनाक मौत

By

Published : Nov 6, 2020, 10:00 PM IST

पाली. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जयपुर आए मादाराम देवासी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. कार ने युवक को इतनी तेज टक्कर मारी कि युवक 30 फीट हवा में उछल कर एक मकान की छत पर जा गिरा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लग्जरी कार चला रही युवती को हिरासत में ले लिया है.

पढ़ें:एलिवेटेड रोड हादसा : Audi कार चालक युवती पुलिस हिरासत में, दूसरी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती

मादाराम देवासी पाली जिले के बीजाेवा गांव का रहने वाला था. मादाराम के पिता माेतीराम देवासी और उसके तीन भाई गांव में भेड़-बकरियां और गाय चराकर परिवार का गुजार करते हैं. मृतक मादाराम के पिता माेतीराम देवासी के पास 30 भेड़ और 15 बकरियां हैं, जिससे परिवार को आमदनी होती है. माेतीराम अपने तीन बेटों काे ताे पढ़ाई नहीं करा पाया थे लेकिन मादाराम को उन्होंने आर्थिक हालात खराब होते हुए भी पढ़ाया. मादाराम चार भाइयों में सबसे छोटा था.

पुलिस में भर्ती हाेने का था सपना

मृतक मादाराम देवासी के चचेरे भाई सरपंच हरीश देवासी ने बताया कि 12वीं तक मादाराम ने गांव में ही पढ़ाई की. वह बचपन से ही पुलिस में भर्ती हाेने का सपना संजाेए हुए था. 12वीं के बाद मादाराम काे परिवार वालों ने कोचिंग के लिए जोधपुर भेज दिया. इससे पहले मादाराम एक बार फिजिकल और एक बार मेडिकल में बाहर हो गया था. लेकिन उसने कांस्टबेल बनने का सपना छोड़ा नहीं और इस बार पूरी तैयारी के साथ वह परीक्षा देने गया था. बुधवार को मादाराम जोधपुर से सीधे जयपुर परीक्षा देने गया था. लेकिन शुक्रवार को सुबह परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले ही ऑडी कार ने उसे टक्कर मार दी. जिसमें मादाराम की दर्दनाक मौत हो गई.

ऑडी चालक युवती का लाइसेंस जब्त, कार सीज...

हादसे के वक्त नेहा सोनी ऑडी कार चला रही थी, जिसे जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया गया है. युवती का ड्राइविंग लाइसेंस जप्त कर पुलिस ने ऑडी कार को सीज किया है. युवती जेएलएन रोड स्थित एक नामी निजी अस्पताल के संचालक की पारिवारिक सदस्य बताई जा रही है. हादसे के वक्त नेहा सोनी के साथ कार में उसकी दोस्त प्रज्ञा अग्रवाल भी मौजूद थी. जिसकी तबीयत हादसे के बाद बिगड़ने पर उसे अस्पताल भिजवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details