पाली. सोजत शहर के शेखों के बास में घर पर खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में रिसाव हो जाने से भंयकर आग लग गई. इस हादसे में दो पुरुष व एक महिला बुरी तरह झुलस गए जिन्हें सोजत के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग, तीन झुलसे - गैस सिलेण्डर में रिसाव
सोजत के पास गैस सिलेंडर में रिसाव से धधकी आग से तीन लोग झुलस गए वही घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया. घटना के बाद दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
Flames erupt in Sojat, gas cylinder leakage in sojat
पढ़े- ईद के दिन आमेर महल सैलानियों से हुआ गुलजार
घटना से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड व पुलिस देरी से पहुंचने पर लोगों में भारी आक्रोश देखा गया. लोगों ने अपने-अपने घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाया. आग से घरेलू सामान जलकर खाक हो गया. तीनों झुलसे हुए घायलों का सोजत अस्पताल में उपचार जारी है.