राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली के अटपटा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग...लाखों का चारा जलकर राख

पाली के अटपटा ग्राम में मंगलवार रात को पशुओं के खाने के लिए रखे चारे में अज्ञात कारणों से आग लग गई. इस हादसे में लाखों रुपए का चारा जलकर राख हो गया.

लाखों का चारा जलकर राख

By

Published : May 22, 2019, 10:28 AM IST

पाली. जिले के सोजत क्षेत्र के अटपटा ग्राम में मंगलवार को रात 2 बजे अज्ञात कारणों पशु चारा में आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि दूर-दूर तक आग की लपटें उठती साफ नजर आ रही थी.

जिसकी सूचना के बाद में मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. वहीं हवा तेज होने के कारण ग्रामीण आग पर काबू नहीं कर पाए. इसके बाद सोजत से दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. जो सुबह तक आग को बुझाने का प्रयास करती रहीं.

लाखों का चारा जलकर राख

वहीं बताया जा रहा है कि अटपडा गांव में सत्तार खान के बाड़े में काफी मात्रा में पशुओं के खाने के लिए चारा रखा हुआ था. अज्ञात कारणों से चारे में आग लग गई और हवा की तेज होने के कारण पूरा चारा आग की चपेट में आ गया. इस आग को बुझाने में लगभग 3 दमकल ने 4 बार फेरे किए और ग्रामीणों ने अपने स्तर पर भी काफी कोशिश की. लेकिन बारे में रखा चारा पूरी तरह से जलकर राख हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details