पाली. जिले की चिकित्सा विभाग की टीम ने फर्जी डिग्रियों के आधार पर आशापुरा मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का संचालन करने वाले आरोपी को साथ पकड़ा है. आरोपी राजेंद्र जे पाल फर्जी डिग्रियों के सहारे ढाई साल से मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा था. हाल के दौरान उसने कोरोना का डर दिखा कर कई मरीजों से 40-50 हजार रुपये तक वसूल लिए.
जानकारी के अनुसार सादड़ी के जूना मार्ग पर स्थित मां आशापुरा मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल को लेकर शिकायतें मिल रही थी. जिस पर सीएमएचओ डॉ. आरपी मिर्धा ने टीम के पुलिस के साथ कार्रवाई की थी. उसकी डॉक्टरी पर शक होने पर सीएमएचओ ने एमबीबीएस को लेकर कई सवाल किए थे. यहां तक कि खुद को डॉक्टर बताने वाले इस व्यक्ति से पुलिस ने सिजेरियन और डिग्री की स्पेलिंग लिखवाई तो ये लिख नहीं पाया.
आरोपी के पास जनवरी 1986 में पुणे के आर्म्ड मेडिकल कॉलेज से एमडी करने की डिग्री है. वहीं इसने अक्टबूर 1988 में मुंबई विद्यापीठ से एमबीबीएस किया, जबकि एमबीबीएस करने के बाद ही एमडी की जा सकती है. आरोपी ने इन डिग्रियों को लेकर पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया है कि दोनों डिग्रियां उसने पुणे से ही एक लाख रुपये में ऑनलाइन मंगवाई थी.