पाली. पाली जिले में भी मॉडिफाइड लॉकडाउन सोमवार से शुरू हो चुका है. प्रशासन ने इसके तहत पहले दोपहर 12 बजे तक कुछ जरूरी दुकानों को छूट दी है. बताया जा रहा है कि प्रशासन पाली में धीरे धीरे कर लॉकडाउन में छूट देगा. ताकि संक्रमण का खतरा नहीं बढ़े, और लोग अचानक से भीड़ बनाकर गलियों में ना आए.
इन सभी व्यवस्थाओं को लागू करने के लिए रविवार को पाली जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने पाली के सभी अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिशा निर्देश दिए. साथ ही इस संबंध में आने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गई. फिलहाल इस मॉडिफाइड लॉकडाउन में जिले में आवश्यक चीजें जैसे किराना, डेयरी, सब्जी की दुकानें और फ्रूट की दुकानों को सुबह 7 बजे से 12 बजे तक की छूट दी है. पाली जिले में मॉडिफाइड लॉकडाउन की यह व्यवस्था आगामी 3 दिनों तक इसी तरह बनी रहेगी.