राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: कोरोना को रोकने के लिए जागरूकता...कलेक्टर और एसपी ने निकाली साइकिल रैली - पाली में कोरोना केस

पाली जिले में बढ़ते कोरोना के चलते प्रशासन की ओर से नई पहल की गई है. इसके तहत शनिवार को जिला कलेक्टर अंशदीप और पुलिस अधीक्षक कालूराम के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों ने शहर में साइकिल रैली निकाली.

pali latest news  rajasthan latest news
कलेक्टर और एसपी ने निकाली साइकिल रैली

By

Published : May 22, 2021, 7:23 PM IST

पाली.जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने नई पहल की है. इसके तहत शनिवार को जिला कलेक्टर अंशदीप और पुलिस अधीक्षक कालूराम के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने पाली शहर में साइकिल रैली निकाली.

कलेक्टर और एसपी ने निकाली साइकिल रैली

इस रैली का मुख्य उद्देश्य पाली शहर के लोगों को जागरुक करना था. साथ ही उनसे अपील करना था कि वह कोविड-19 के सभी नियमों की पालना करें, ताकि कोरोना संक्रमण को हराया जा सके. जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि पाली जिले में लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी अभियान में यह साइकिल रैली में शामिल है.

पढ़ें:राजस्थान में 10 जून तक बढ़ सकती है लॉक डाउन की अवधि

साइकिल रैली की शुरुआत पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत की ओर से की गई थी. शनिवार को भी पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत की तरफ से इस पूरी रैली का नेतृत्व किया गया था.

इसमें सबसे अधिक पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया और पाली शहर के करीब 5 किलोमीटर के रास्ते पर लोगों को जागरूक किया गया. उन्होंने बताया कि पाली शहर में और भी कई प्रकार की जागरूकता रैली इसी प्रकार निकाली जाएगी. ताकि लोग कोरोना संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए सावधानी बरतें.

पाली में ब्लैक फंगस ने बढ़ाई डॉक्टरों की चिंता, लोगों को सावधान रहने को कहा

पाली में चार ब्लैक फंगस के मरीज मिले हैं. वहीं डॉक्टरों ने कहा कि इस बीमारी का इलाज पाली में संभव नहीं है. इसके मरीज को जोधपुर और अहमदाबाद भेजा जाता है. डॉक्टरों ने लोगों से सावधान रहने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details