सोजत (पाली). सोजत के NH 162 नागा-बेरी सीमा क्षेत्र में मंगलवार एक टेंकर और बाईक की टक्कर हो गई. बाईक पर दो युवक सवार थे, टक्कर में एक युवक गम्भीर चोटें आई. जिसको सोजत अस्पताल में इलाज के बाद जोधपुर रैफर किया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
सोजत:NH 162 पर टैंकर और बाइक की टक्कर, एक की मौत - सोजत में सड़क हादसा
सोजत मे टेंकर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें एक बाइक की मौत हो गई. दूसरा बाइक सवार घायल है. वहीं टेंकर चालक मौके से फरार हो गया है.
बता दें कि पुष्कर के निम्बोला निवासी हुकमाराम जाट और अशोक बाईक पर सवार होकर पुष्कर से पाली की ओर जा रहे थे. जहां बीच रास्ते में NH 162 नागा बेरी सरहद मे टेंकर और बाईक की टक्कर हो गई.
टक्कर के बाद टेंकर चालक मौके से फरार गया पुलिस मौके पर पहुंची. दोनो घायल को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सोजत राजकिय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हुकमाराम की हालत नाजुक होने पर सोजत से उपचार के बाद जौधपुर रैफर किया गया. हुकमाराम की जौधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस टेंकर चालक की तलाश कर रही है.