पाली.शहर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ चुका है. मंगलवार सुबह की रिपोर्ट में पाली में 9 पॉजिटिव मरीज सामने आए है. इसमें से 5 मरीज पाली के रहने वाले हैं.
पाली में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए पाली में महावीर उद्योग नगर और नाड़ी मोहहल क्षेत्र में फिर से पॉजिटिव मरीज आने से इन क्षेत्रों को फिर से कन्टेंटमेंट जोन में बदल दिया गया है. वहीं अगर, जिले में सोमवार देर रात आई रिपोर्ट की बात करें तो पाली में 35 लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए हैं. पाली में अब तक कुल 818 केस पॉजिटिव हो गए हैं. वर्तमान में 199 केस एक्टिव हैं. सोमवार को 18 लोगों को अस्पताल से रिकवर होने के बाद छूट्टी दे दी गई है. वहीं जिले में अब तक 8 लोगों की मृत्यु कोरोना से हो चुकी है.
पढ़ेंःमंत्री रमेश मीणा से कांग्रेस आलाकमान की बातचीत तेज, शाम तक आ सकती है 'बड़ी खबर'
जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि सोमवार को 35 पॉजिटिव केस आए हैं. जिनमें पाली में 12, पाली ग्रामीण में 5, रोहट और देसूरी में 2-2, रायपुर और बाली में एक-एक, सुमेरपुर में 14 और रानी में 10 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिकवरी के बाद 18 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
इनमें पाली शहर से 5, रोहट उपखण्ड क्षेत्र से 6, सोजत से 2, रायपुर से 3, बाली और सुमेरपुर से एक-एक व्यक्ति को रिकवरी के बाद छुट्टी दे दी गई है. अब तक कुल 602 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिनमें से पाली शहर के 168, पाली ग्रामीण के 51, उपखण्ड रोहट के 49, सोजत के 68, देसूरी के 56, रायपुर के 25, जैतारण के 25, मारवाड़ जंक्शन के 26, बाली के 38, सुमेरपुर के 63 और रानी के 33 व्यक्ति शामिल हैं.