राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: 59 नए कोरोना केस आए सामने, 1 मरीज की मौत - new corona case

पाली में गुरुवार को 59 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं एक मरीज की कोरोना के चलते मौत हो गई. गुरुवार को 754 सैम्पल कलेक्ट किए गए. अब तक जिले में 23 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है.

corona virus,  corona case in pali,  corona positive in pali,  new corona case,  new corona case in pali
59 नए कोरोना केस आए सामने, 1 मरीज की मौत

By

Published : Jul 23, 2020, 10:23 PM IST

पाली.जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को पाली में कोरोना के कारण एक मरीज की मौत हो गई. वहीं गुरुवार शाम तक 59 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिले में गुरुवार को 1128 सैम्पल की जांच हुई. पाली में अब तक कुल 2204 कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें से 1585 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल जिले में 596 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं.

पढ़ें:कोटा: संभाग में अप-डाउन करने वाले टीचर मिले कोरोना संक्रमित, अब लगा प्रतिबंध

कहां से कितने केस आए सामने

गुरुवार को सुमेरपुर उपखण्ड क्षेत्र में एक मरीज की कोरोना से मौत का मामला सामने आया है. वहीं जिले में अब तक 23 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि गुरुवार को 59 पाॅजिटिव केस सामने आए हैं. जिनमें पाली शहर में 17, पाली ग्रामीण से 1, उपखण्ड क्षेत्र रोहट से 4, उपखण्ड क्षेत्र सोजत से 6, देसूरी से 1, रायपुर से 7, जैतारण से 4, मारवाड़ जंक्शन से 4, सुमेरपुर से 8 और रानी उपखण्ड क्षेत्र में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

पढ़ें:जोधपुरः सरकारी कार्यालयों में नहीं हो रही कोरोना गाइडलाइन की पालना

कितने लोग हो चुके हैं स्वस्थ

गुरुवार को जिले भर से 45 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. जिसमें पाली शहर से 7, रोहट उपखण्ड क्षेत्र से 1, सोजत से 14, देसूरी से 5, बाली से 2 और उपखण्ड क्षेत्र सुमेरपुर से 16 व्यक्तियों को रिकवरी के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब तक कुल 1585 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिनमें पाली शहर के 491, पाली ग्रामीण के 104, उपखण्ड़ रोहट के 80, सोजत के 127, देसूरी के 119, रायपुर के 55, जैतारण के 68, मारवाड़ जंक्शन के 99, बाली के 144, सुमेरपुर के 221 और उपखण्ड़ रानी के 77 व्यक्ति शामिल हैं.

कहां से कितने सैंपल कलेक्ट किए गए

कलेक्टर ने बताया कि जिले में गुरुवार को 754 सैम्पल कलेक्ट किए गए. जिसमें पाली शहर से 178, पाली ग्रामीण से 25, रोहट उखण्ड क्षेत्र से 50, सोजत से 217, देसूरी से 53, जैतारण से 87, बाली से 57, सुमेरपुर से 45 और उपखण्ड क्षेत्र रानी से 42 सैम्पल कलेक्ट किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details