राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, 54 नए मरीजों के साथ आंकड़ा पहुंचा 875 पर, एक की मौत

पाली में बुधवार को एक बार कोरोना विस्फोट हुआ है. दरअसल बुधवार को जिले में 54 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 875 हो गया. वहीं एक महिला की भी मौत हो गई है. जिससे अब तक जिले में कुल 9 मौत हो चुकी है.

पाली कोरोना की खबर, pali corona news
पाली में कोरोना के 54 नए मरीज आए सामने

By

Published : Jun 18, 2020, 10:42 AM IST

पाली. जिलेभर में कोरोना संक्रमण का खतरा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार देर शाम तक आई रिपोर्ट में एक बार फिर से पाली में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंंकड़ा बढ़ गया. बुधवार देर शाम को आई रिपोर्ट के अनुसार पाली में 54 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं इसी संक्रमण के चलते पाली की एक महिला की जोधपुर एम्स अस्पताल में मौत हो गई.

पाली में कोरोना के 54 नए मरीज आए सामने

जिले में बुधवार को 54 लोगों के सैम्पल कोरोना पाॅजिटिव आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 875 हो गया. वर्तमान में 227 केस एक्टिव हैं. बुधवार को 16 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है. वहीं पाली से एक महिला को इलाज के लिए जोधपुर एम्स में रेफर किया गया था. जिसकी बुधवार शाम को मृत्यु हो गई. जिले में अब तक 9 लोगों की मृत्यु कोरोना से हो चुकी है.

जिला कलेक्टर अंश दीप ने बताया कि बुधवार को 54 पाॅजिटिव केस आए हैं. जिनमें पाली शहर में 4, रोहट उपखंड क्षेत्र में 3, देसूरी में 1, रायपुर में 8, जैतारण में 12, मारवाड़ जंक्शन में 3, बाली में 24 और रानी में 1 शामिल हैं. बुधवार को रिकवरी के बाद 16 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इनमें पाली शहर से 12, रोहट उपखंड क्षेत्र से 1 और रानी उपखंड क्षेत्र से 3 व्यक्ति को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है.

पढ़ेंः अनलॉक-1 में राजस्थान बोर्ड की शेष परीक्षाएं हुई शुरू, स्क्रीनिंग-मास्क व सेनेटाइजेशन के बाद मिला प्रवेश

अब तक कुल 639 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिनमें से पाली शहर के 183, पाली ग्रामीण के 52, रोहट उपखंड के 55, सोजत के 69, देसूरी के 56, रायपुर के 25, जैतारण के 25, मारवाड़ जंक्शन के 26, बाली के 39, सुमेरपुर के 69 और रानी उपखंड के 40 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले मे बुधवार को 1321 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से पाली शहर के 85, पाली ग्रामीण के 79, रोहट उपखंड के 14, सोजत के 109, देसूरी के 60, रायपुर के 218, जैतारण के 38, मारवाड़ जंक्शन के 71, बाली के 223, सुमेरपुर के 384 और उपखंड रानी के 40 व्यक्ति के सैंपल बुधवार को लिए गए.

पढ़ेंःवंदे भारत मिशनः 3 फ्लाइट से 545 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे जयपुर

जिसके बाद अब तक कुल 22900 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें 19788 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 1409 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. उन्होंने बताया कि पाली जिला अस्पताल में 25, सोजत अस्पताल में 19 और विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 161 मरीज वर्तमान में भर्ती हैं. कुल लिए गए सैंपल में से 16008 सैंपल प्रवासियों के हैं. बुधवार को 1253 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. अब तक 518 प्रवासी नागरिक पाॅजिटिव आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details