राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः  राजमाता कृष्णाकुमारी कन्या छात्रावास के 32वां वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन

पाली के देसूरी में संचालित राजमाता कृष्णाकुमारी कन्या छात्रावास का 32वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्राओं ने कई प्रस्तुतियां दी.

32nd Anniversary celebration, bali news, pali news, देसूरी का राजमाता कृष्णाकुमारी कन्या छात्रावास
छात्रावास का 32वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

By

Published : Jan 28, 2020, 1:03 AM IST

बाली (पाली).जिले के देसूरी फोर्ट में हनवंत सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट, उम्मेद भवन पैलेस जोधपुर के ओर से संचालित राजमाता कृष्णाकुमारी कन्या छात्रावास का 32 वां वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक संपन्न हुआ. समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व महारानी हेमलता राजे और अध्यक्ष पूर्व महाराजा गज सिंह रहें.

छात्रावास का 32वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

गज सिंह ने अपने संबोधन में बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए अभिभावकों से बालिकाओं को शिक्षा जोड़ने आह्वान किया. वहीं कार्यक्रम का विशिष्ठ आतिथ्य महंत महेंद्र सिंह राणावत और जिला न्यायाधीश बरकत अली ने किया. इस दौरान समारोह में छात्रावास की छात्राओं ने रंगारंग और प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाली 40 छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत किया गया. छात्रावास प्रभारी भंवर सिंह मेड़तिया ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

ये पढ़ेंः राहुल गांधी जयपुर से कर सकते हैं नेशनल अन एंप्लॉयमेंट रजिस्टर शुरू करने की मांग

कार्यक्रम में सुमेरपुर एसडीएम राजेन्द्रसिंह, पूर्व ठाकुर हिम्मत सिंह घाणेराव, प्रबंध समिति के अध्यक्ष मेजर जनरल शेर सिंह, सचिव फारुख अहमद खान, सदस्य प्रताप सिंह बिठिया, तख्त सिंह चाणोद, दलपत सिंह बोलाकुडा, पूर्व प्रधान सुल्तानसिंह, कुलदीप सिंह राजावत, बजरंग सिंह बिसलपुर, नरेंद्र सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में राजपूत समाज के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, अभिभावक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details