पाली. शहर सहित जिलेभर में कोरोना का संक्रमण घातक होता जा रहा है. सितंबर माह की बात करें तो प्रतिदिन इस संक्रमण के चलते कोई ना कोई मरीज अपनी जान से हाथ धो रहा है. ऐसे में शहर में गुरुवार रात तक की रिपोर्ट के अनुसार एक ही दिन में तीन लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हुई है.
सबसे बड़ी बात यह है कि इन तीनों मौतों में सभी मरीजों की उम्र 40 वर्ष से कम थी. पाली में प्रतिदिन घातक होते जा रहे इस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन भी काफी चिंतित नजर आ रहा है. पाली में मौत के आंकड़ों की बात करें तो अब यह आंकड़ा 76 तक पहुंच चुका है. वहीं संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6 हजार 158 तक पहुंच चुका है.
इस संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास करता नजर आ रहा है. लेकिन इन सभी के बीच पाली में संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि जिले में संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. सितंबर माह पाली के लिए सबसे घातक रहा है. इस माह में संक्रमित मरीज और मौत का आंकड़ा दोनों ही गत माह के मुकाबले दुगुना हो चुका है.