जैतारण (पाली). जिले के रास थाना पुलिस ने कुडकी सरहद पर नाकाबंदी कर एक पिकअप वाहन से अवैध देशी शराब के कार्टूनों को जब्त किया है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
रास थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राहुल कोटेकी के निर्देशन पर शनिवार शाम 4 बजे करीब मुखबीर ईतला पर एक पिकअप वाहन में अवैध देशी शराब के परिवहन होने की सूचना पर रास थाना क्षेत्र के कुडकी सरहद पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी की. इस दौरान जोधपुर पासिंग की एक पिकअप वाहन सीमावर्ती अजमेर जिले के पीसांगन की ओर से आने वाले रास्ते पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पिकअप वाहन को रोकने का इशारा किया तो वाहन चालक नाकाबंदी तोड़कर भागने लगा.
इस पर पुलिस टीम ने पिकअप वाहन को घेरते हुए रूकवाकर तलाशी ली, तो पिकअप में बिना अनुज्ञा-पत्र के अवैध देशी शराब के 200 कार्टूनों में रखे कुल 9600 अवैध देशी शराब के पव्वें बरामद कर आरोपी जोधपुर जिले के पीपाड़सिटी निवासी राजूराम को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही प्रकरण में प्रयुक्त पिकअप जीप को जब्त किया है.