राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: अवैध देशी शराब के 200 कार्टूनों से सहित पिकअप वाहन जब्त, 1 आरोपी गिरफ्तार - Country liquor recovered shift

पाली जिले की जैतारण पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए पिकअप वाहन से अवैध देशी शराब के कार्टूनों को जब्त किया है. वहीं उधर धौलपुर पुलिस ने गश्त के दौरान गोवंशों से भरी एक पिकअप को जब्त करने की कार्रवाई की है.

Country liquor recovered shift
देशी शराब के 200 कार्टूनों से सहित पिकअप वाहन जब्त

By

Published : Aug 30, 2020, 3:08 AM IST

जैतारण (पाली). जिले के रास थाना पुलिस ने कुडकी सरहद पर नाकाबंदी कर एक पिकअप वाहन से अवैध देशी शराब के कार्टूनों को जब्त किया है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

रास थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राहुल कोटेकी के निर्देशन पर शनिवार शाम 4 बजे करीब मुखबीर ईतला पर एक पिकअप वाहन में अवैध देशी शराब के परिवहन होने की सूचना पर रास थाना क्षेत्र के कुडकी सरहद पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी की. इस दौरान जोधपुर पासिंग की एक पिकअप वाहन सीमावर्ती अजमेर जिले के पीसांगन की ओर से आने वाले रास्ते पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पिकअप वाहन को रोकने का इशारा किया तो वाहन चालक नाकाबंदी तोड़कर भागने लगा.

इस पर पुलिस टीम ने पिकअप वाहन को घेरते हुए रूकवाकर तलाशी ली, तो पिकअप में बिना अनुज्ञा-पत्र के अवैध देशी शराब के 200 कार्टूनों में रखे कुल 9600 अवैध देशी शराब के पव्वें बरामद कर आरोपी जोधपुर जिले के पीपाड़सिटी निवासी राजूराम को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही प्रकरण में प्रयुक्त पिकअप जीप को जब्त किया है.

पढ़ें-जोधपुर: हवलदार के साथ 1 लाख 45 हजार रुपए की ठगी, मामला दर्ज

धौलपुर में गोवंश से भरा ट्रक बरामद

धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश पर जिले भर में अपराध पर रोक लगाने के लिए गश्त व्यवस्था को मजबूत किया गया है. जिसके चलते बाड़ी सदर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे गोवंश से भरे हुए एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है, और साथ ही ट्रक में भरे गोवंश को मुक्त करा कर थाना क्षेत्र में स्थित श्री परशुराम सेवा संस्थान बीजौंली गौशाला श्री दाऊजी गौधाम आश्रम में छुड़वाया है, और ट्रक को जप्त किया है, साथ ही आरोपी ट्रक चालक को बाड़ी न्यायालय में पेश कर 4 दिन के पीसी रिमांड पर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details