पाली. जिले में कोरोना संक्रमण अपना खतरनाक रूप दिखाता नजर आ रहा है. शनिवार को पाली में एक बार फिर से दो उस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इन दोनों की मौत के बाद प्रशासन की ओर से कोविड-19 के नियमों के तहत उनका अंतिम संस्कार करवाया जाएगा. वहीं, पाली में संक्रमित मरीजों की बात करें तो अब जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 हजार 646 तक पहुंच चुका है.
पाली में तेजी से बढ़ रहे संक्रमित मरीज और मौत के आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन काफी चिंतित नजर आ रहा है. प्रदेश में कई जिलों में फिर से लॉकडाउन लगाने के बाद अब पाली में बढ़ते केस को देखते हुए यहां भी फिर से लॉकडाउन को लेकर चर्चाएं काफी तेज हो चुकी है. प्रशासन की ओर से भी आला अधिकारियों से क्षेत्र में सख्ती बरतने और लॉकडाउन जैसी चर्चा की जा रही है.
जिले में शनिवार सुबक की रिपोर्ट के अनुसार 2 मरीजों की मृत्यु हुई है. जिले में कोरोना के संक्रमण के कारण अब तक 32 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. जिसमें पाली शहर में 18, पाली ग्रामीण में 2, रोहट में 1, सोजत में 3, जैतारण में 3, मारवाड़ जंक्शन में 2, सुमेरपुर में 1 और रानी में 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है.