पाली.मासूम बच्चों को अपना जीवन फिर से मिल सके और उनका बचपन सिर्फ पढ़ाई में बीते. इसी लक्ष्य को लेकर पाली जिले में ऑपरेशन मासूम चलाया जा रहा है. इसी के तहत पाली में ऑपरेशन मासूम अभियान के तहत मानव तस्करी यूनिट और कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की.
ऑपरेशन मासूम: पाली में पुलिस ने 2 बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त
पाली में ऑपरेशन मासूम के तहत मानव तस्करी यूनिट और कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कपड़ा इकाई में कार्य कर रहे दो बाल श्रमिकों को वहां से दस्तयाब कर उनको पुनर्वास के लिए बाल संरक्षण आयोग को सौंपा गया है. साथ ही पुलिस ने इस संबंध में कपड़ा इकाई संचालक के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है.
ऑपरेशन मासूम अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए मानव तस्करी यूनिट और कोतवाली थाना पुलिस ने एक कपड़ा इकाई में कार्य कर रहे 2 बाल श्रमिकों को वहां से दस्तयाब कर उनको पुनर्वास के लिए बाल संरक्षण आयोग को सौंपा गया है. इस दौरान विभिन्न ढाबों, होटल, कपड़ा इकाइयों, चूड़ी उद्योग सहित कई स्थानों पर दबिश दी गई.
पढ़ें:बीकानेर: ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत
मंडिया रोड स्थित प्रोसेस में काम कर रहे 2 नाबालिगों को संरक्षण में लिया गया. साथ ही इस संबंध में पुलिस ने कपड़ा इकाई संचालक के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है.