नागौर.शहर की हर गली-मोहल्ले में लावारिस गोवंश का आतंक है. लावारिस गोवंश शहर में कहीं भी सड़क पर घूमते और आपस में लड़ते दिख जाएंगे. रात के समय इनके सड़क पर घूमने और इधर-उधर बैठने के कारण कई वाहन चालक हादसे का शिकार भी हो रहे हैं.
शहरवासियों और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों का कहना है कि इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद के आयुक्त और सभापति से लेकर कलेक्टर तक गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अभी तक समस्या जस की तस है. नागौर शहर में पिछले दिनों सांड के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं, हादसे में एक महिला भी घायल हो चुकी है. दूसरी तरफ लावारिस गोवंश दिनभर कचरे के ढेरों के आसपास मंडराते रहते हैं. जिसकी वजह से कचरे भी सड़को पर फैल जाते है.
पढ़ेंः नागौर के मकराना में साधारण सभा की बैठक में विकास कार्यों पर हुई चर्चा