नागौर. जिले के रोल थाना पुलिस के एक कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोप लगाया जा रहा है कि सिपाही शराब के नशे में था. वीडियो में कुछ लोग उसे घेरे हुए हैं और मंथली वसूलने के आरोप लगाते हुए गाली-गलौच कर रहे हैं.
बदहवास कांस्टेबल कोई प्रतिक्रिया नहीं कर रहा है. घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है. मामले को लेकर पुलिस ने कुछ आरोपियों के खिलाफ कान्स्टेबल से मारपीट का नामजद मुकदमा दर्ज किया है. घायल कान्स्टेबल का नागौर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
रोल थाना के SHO गणेश मीणा के मुताबिक पीड़ित सिपाही जयसिंह ने एक रिपोर्ट थाने में दी है. इसमें लिखा है कि शनिवार रात को रोल इलाके के ही एक युवक ने कांस्टेबल को फोन कर मांगलोद रोड स्थित ढाणी में बुलाया था. फिर राजूराम और सुरेंद्र कुमार ने उसके साथ मारपीट कर दी.