राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में जमकर बरसे बदरा, सड़कें झील में तब्दील - water logged on road in Nagore

नागौर में शुक्रवार को मसूलाधार बारिश (rain in Nagore) हुई. जिसके बाद सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया. शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति हो गई है.

rain in Nagore, Nagore news
नागौर में जमकर बरसे बदरा

By

Published : Sep 3, 2021, 3:05 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 3:54 PM IST

नागौर. मानसून शुक्रवार को नागौर में मेहरबान रहा. कई इलाकों में डेढ़ घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई. जिससे सड़कों पर पानी भर गया है. वहीं बाजारों में खड़े वाहन भी पानी में डूब गए. मुख्य बाजारों में गांधी चौक, तिगरी बाजार, दिल्ली दरवाजा अंदर और बाहर विजयलवल्लभ चौराहा लंबे समय के बाद पानी से घिरा नजर (water logged on road in Nagore) आया.

मूसलाधार बारिश से शहर के सभी प्रमुख बाजार, कालोनियां और मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति बन गई. पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों पर पानी भर गया. जिससे राहगीर परेशान है. मानसून ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल खोल दी.

नागौर में मूसलाधार बारिश

शहर में सुबह करीब 11 बजे बारिश शुरू हुई. जिसने मूसलाधार बारिश का रूप ले लिया. बाजारों में अफरातफरी की स्थिति बन गई. वहीं निचली बस्तियों में कई घरों में पानी भर गया शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या है. तेज बारिश ने पूरे शहर को पानी से सराबोर कर दिया है.

यह भी पढ़ें.भरतपुर: बरसात में ढहा मकान, सास-बहू मलबे में दबी...बुजुर्ग महिला की मौत

मुख्य सड़क पर कई जगह जलजमाव के कारण यातायात में लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. लंबे समय से बारिश की उम्मीद कर रहे शहरवासियों ने बारिश का लुत्फ उठाया. बारिश से एक बार फिर किसानों का चेहरा खिल गया है.

Last Updated : Sep 3, 2021, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details