नागौर. मानसून शुक्रवार को नागौर में मेहरबान रहा. कई इलाकों में डेढ़ घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई. जिससे सड़कों पर पानी भर गया है. वहीं बाजारों में खड़े वाहन भी पानी में डूब गए. मुख्य बाजारों में गांधी चौक, तिगरी बाजार, दिल्ली दरवाजा अंदर और बाहर विजयलवल्लभ चौराहा लंबे समय के बाद पानी से घिरा नजर (water logged on road in Nagore) आया.
मूसलाधार बारिश से शहर के सभी प्रमुख बाजार, कालोनियां और मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति बन गई. पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों पर पानी भर गया. जिससे राहगीर परेशान है. मानसून ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल खोल दी.