नागौर. शहर की बहुप्रतीक्षित व महत्वाकांक्षी योजना आरओबी निर्माण प्रोजेक्ट को लेकर संकट के बादल मंडराने लगे है. शहर के मानासर और बीकानेर रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए जा रहे आरओबी का निर्माण कार्य बंद हो गया. इससे गुस्साए टैक्सी चालकों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग करते हुए जाम लगा दिया. वहीं इस मामले में टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष रूपसिंह सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया गया. टैक्सी यूनियन का कहना है कि सर्विस लेन का निर्माण नहीं होने से टैक्सी चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आम रास्ता बंद होने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही थी. जाम की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष रूप सिंह पंवार सहित 5 लोगों को हिरासत में लिया. वहीं जिला प्रशासन ने आरओबी निर्माण शीघ्र शुरू कराने का आश्वासन दिया है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्रशासन की ओर से नागौर के बीकानेर रोड पर रेलवे फाटक संख्या सी-61 और मानसर रेलवे फाटक संख्या-64 पर आरओबी निर्माण का भुगतान रोकने के बाद अब दोनों कंपनियों ने काम रोक दिया. काम बंद होने का असर क्षेत्र के व्यापारियों तथा इस तरफ आवागमन करने वाले लोगों पर पड़ा.