नागौर. जिले में कामधेनु सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और पुतला जलाकर नारेबाजी की. उन्होंने मांग रखी कि कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जाए और उसे संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई हो.
कामधेनु सेना के सैंकड़ों कार्यकर्ता सोमवार को जिलेभर से कलेक्ट्रेट के सामने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि 13 सितंबर को कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण सैन पर चिमरानी गांव में सुरेश पिंडेल ने हमला किया था. आरोपी ने पहले अपनी बोलेरो कैम्पर से उनकी गाड़ी को टक्कर मारी और फिर सरियों से भी हमला किया.
कामधेनु सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर किया प्रदर्शन हालांकि, इस घटनाक्रम में अध्यक्ष श्रवण सैन बच गए लेकिन उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. कामधेनु सेना के नागौर जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह राठौड़ का कहना है कि एक अन्य गौशाला का अध्यक्ष हमले के आरोपी को संरक्षण दे रहा है. उसके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें: लोकसभा स्पीकर ने नाव से किया बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा, कहा- एक व्यक्ति एक परिवार योजना से करेंगे बाढ़ पीड़ितों की मदद
प्रदर्शनकारियों ने इससे पहले नागौर के नेहरू पार्क में सभा की. विरोध प्रदर्शन के बाद उन्होंने एसपी से मिलकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग रखी. साथ ही आरोपी को संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई की मांग की है.