नागौर. देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन घोषित कर रखा है. साथ ही पुलिस प्रशासन भी लोगों को पूरी मेहनत के साथ लॉकडाउन का पालन कराने में जुटा हुआ है. लेकिन जिले में कुछ लोग सरकार और प्रशासन के दिशा निर्देशों की पालना नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से नागौर पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए हैं.
नागौर पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने बताया कि, लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक सड़कों पर वाहन लेकर घूमने वाले लोगों पर ऑन द स्पॉट कार्रवाई की जा रही है. जिसके फलस्वरूप जिलेभर में अब तक 3 हजार से ज्यादा वाहन जब्त कर 5 हजार से ज्यादा चालान काटे जा चुके हैं. वहीं, जिले में बने चेक प्वाइंट पर पिछले 40 दिनो में 132 मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर भी विशेष साइबर सेल निगरानी बनाए हुए है. वहीं, होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों की भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही हैं.
पढ़ेंःराज्य सरकार प्रवासियों को हवाई जहाज से लाने की डिमांड भी कर सकती है: सांसद राहुल कस्वां