राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर नागौर पुलिस का एक्शन, 3 हजार वाहन किए जब्त - nagore police

नागौर में लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पुलिस जवानों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए N-95 मास्क, सैनिटाइजर, डिहायड्रेशन से बचाने के लिए ORS का घोल दिया जा रहा है.

nagore news, nagore police, effect of lock down in nagore, नागौर न्यूज, नागौर पुलिस, नागौर में लॉकजाउन का असर
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने तेज की कार्रवाई

By

Published : May 3, 2020, 11:51 AM IST

नागौर. देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन घोषित कर रखा है. साथ ही पुलिस प्रशासन भी लोगों को पूरी मेहनत के साथ लॉकडाउन का पालन कराने में जुटा हुआ है. लेकिन जिले में कुछ लोग सरकार और प्रशासन के दिशा निर्देशों की पालना नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से नागौर पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए हैं.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर नागौर पुलिस का एक्शन

नागौर पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने बताया कि, लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक सड़कों पर वाहन लेकर घूमने वाले लोगों पर ऑन द स्पॉट कार्रवाई की जा रही है. जिसके फलस्वरूप जिलेभर में अब तक 3 हजार से ज्यादा वाहन जब्त कर 5 हजार से ज्यादा चालान काटे जा चुके हैं. वहीं, जिले में बने चेक प्वाइंट पर पिछले 40 दिनो में 132 मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर भी विशेष साइबर सेल निगरानी बनाए हुए है. वहीं, होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों की भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही हैं.

पढ़ेंःराज्य सरकार प्रवासियों को हवाई जहाज से लाने की डिमांड भी कर सकती है: सांसद राहुल कस्वां

पुलिस जवानों की सेहत का भी रखा जा रहा है ख्याल

पुलिस जवानों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए N-95 मास्क, सैनिटाइजर, डिहायड्रेशन से बचाने के लिए ORS का घोल दिया जा रहा है. साथ ही पुलिसकर्मियों को धूप से बचाने के लिए चेक प्वाइंट पर टेंट और हर थाना इलाके में हाईवे पर तैनात जवानों को बड़ी छतरियां उपलब्ध करवाई गई हैं.

एसपी विकास पाठक ने बताया कि, लॉकडाउन के दौरान पुलिस अपने सामाजिक दायित्व और राजकीय कर्तव्य को निभाने के साथ मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही हैं. ताकि कोरोना के खिलाफ चल रहे अभियान में जनता को संक्रमण से बचाया जा सके. लेकिन इस दौरान पुलिसकर्मी संक्रमण या डिहायड्रेशन के शिकार ना हो इसलिए एहतियातन बड़े कदम उठाए गए हैं.

बता दें कि, जिले में 2 पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो गए थे और सदर परबतसर थाने के कई जवानों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन भी किया गया था. हालांकि, अब कई लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details