राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः रमजान माह में इबादत घरों में रहकर करेंः SDM - Nagaur Police News

नागौर में सोमवार को मकराना नगर परिषद के सभागार में रमजान माह और आका तीज को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. मकराना उपखण्ड अधिकारी जैदी ने कहा कि रमजान का महीना शुरू होने वाला है. इस महीने में इस बार घरों में रहकर ही नमाज और इबादत करनी है.

नागौर एसडीएम न्यूज,  Nagaur SDM News
रमजान माह में इबादत घरों में रहकर करें

By

Published : Apr 20, 2020, 9:24 PM IST

Updated : May 24, 2020, 8:51 AM IST

नागौर. जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव के आदेशानुसार मकराना नगर परिषद के सभागार में रमजान माह और आका तीज को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. मकराना उपखण्ड अधिकारी जैदी ने कहा कि रमजान का महीना शुरू होने वाला है. इस पवित्र महीने में इस बार घरों में रहकर ही नमाज और इबादत करनी है.

जैदी ने कहा कि मस्जिदों में रमजान माह में नही जाने हैं और घरों में रहकर ही इस बार नमाज और इबादत करनी है. इसके अलावा घर से बेवजह नहीं निकले. बेवजह घूमने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को अब मेडिकल स्टोर पर जानी के जरूरत नहीं है. मेडिकल स्टोर वाले दवाई होम डिलीवरी करेंगे. साथ ही उन्होंने पार्षदों से कहा कि हर वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्डों में 5 सदस्यों की टीम बनाकर वार्ड की देखरेख करें.

पढ़ें-राजस्थान में किस उम्र के लोग सबसे ज्यादा हो रहे कोरोना का शिकार, देखिए ये खास रिपोर्ट

साथ ही जैदी ने कहा कि खाद्य सामग्री के संबंध में जो पास जारी किए गए थे, वह मंगलवार को निरस्त किए जाएंगे. उन्होंने पार्षदों से कहा कि जो भी व्यक्ति बाहर से आ रहे उनकी जानकारी प्रशासन को दें. साथ ही उन्होंने पार्षदों सहित शहर के जागरूक लोगो से अपील की है कि अपना कार्य ईमानदारी से करें और प्रशासन का सहयोग करें.

Last Updated : May 24, 2020, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details