नागौर. जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव के आदेशानुसार मकराना नगर परिषद के सभागार में रमजान माह और आका तीज को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. मकराना उपखण्ड अधिकारी जैदी ने कहा कि रमजान का महीना शुरू होने वाला है. इस पवित्र महीने में इस बार घरों में रहकर ही नमाज और इबादत करनी है.
जैदी ने कहा कि मस्जिदों में रमजान माह में नही जाने हैं और घरों में रहकर ही इस बार नमाज और इबादत करनी है. इसके अलावा घर से बेवजह नहीं निकले. बेवजह घूमने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को अब मेडिकल स्टोर पर जानी के जरूरत नहीं है. मेडिकल स्टोर वाले दवाई होम डिलीवरी करेंगे. साथ ही उन्होंने पार्षदों से कहा कि हर वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्डों में 5 सदस्यों की टीम बनाकर वार्ड की देखरेख करें.