राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः डिलीवरी करवाने की एवज में मरीज से पैसे वसूलते चिकित्सक का VIDEO वायरल

वीडियो में संवाद स्थानीय भाषा में है...डॉक्टर द्वारा पैसे मांगने पर महिला के परिजन पारिवारिक हालात ठीक नहीं होने का हवाला भी दे रहे हैं....लेकिन डॉक्टर उन्हें यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि नर्सों को भी पैसे बांटने होते हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 10, 2019, 7:41 PM IST

नागौर. जिले के परबतसर उपखण्ड के बागोट स्थित पीएचसी के चिकित्सक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में डॉ हरेंद्र चौधरी डिलेवरी करवाने की एवज में मरीज से 2000 रुपये की मांग करता नजर आ रहा है.

वीडियो


वीडियो में संवाद स्थानीय भाषा में है...डॉक्टर द्वारा पैसे मांगने पर महिला के परिजन पारिवारिक हालात ठीक नहीं होने का हवाला भी दे रहे हैं....लेकिन डॉक्टर उन्हें यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि नर्सों को भी पैसे बांटने होते हैं...दवाईयों का भी खर्चा लगता है....बाद में चिकित्सक 500 रुपए में राजी हो जाता है और वीडियो में पैसे हाथ में थामते हुए उसे साफ देखा जा सकता है.

हालांकि डॉ चौधरी 500 रुपये और देने की मांग करता है लेकिन परिजनों के बार-बार कहने पर वो 500 रुपये में राजी हो जाता है. उक्त वीडियो महिला के परिजनों के साथ आए किसी व्यक्ति ने शूट किया है जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है.

यह वीडियो एक सरकारी पीएचसी का है जो सरकार द्वारा मुफ्त इलाज़ के दावों की पोल खोल रहा है. भले ही सरकारें लाखों कोशिशें कर लें लेकिन लालची चिकित्सकों की वजह से मरीजों को इन योजनाओं का फायदा नहीं मिल पाता. इस मामले की जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी को दी गई है. उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. और इस मामले की जांच करवाकर नियमानुसार कार्रवाई की की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details