नागौर. जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अंतिम समय में कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा और रालोपा-भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी नारायण बेनीवाल ने ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया. शनिवार शाम 6 बजे से उपचुनाव का प्रचार थम जाएगा. अब केवल डोर टू डोर जनसंपर्क ही किया जा सकेगा.
इधर, चुनाव प्रचार थमने के बाद बाहरी व्यक्ति भी खींवसर विधानसभा क्षेत्र की परिधि में नहीं रह पाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी है. जिला निर्वाचन अधिकारी यादव ने बताया कि प्रचार थमने के बाद कोई भी बाहरी व्यक्ति खींवसर विधानसभा क्षेत्र की परिधि में नहीं रह पाएगा.