राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार का पैसा ऊपर तक पहुंच रहा - गहलोत सरकार पर आरोप

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ पहुंचे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने पान मसाले पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन उनसे मोटी रकम लेकर सख्ती कम कर दी यह पूरी सरकार ही भ्रष्टाचार पर टिकी है.

श्रीगंगानगर न्यूज, rajasthan news, hanuman beniwal
सांसद बेनीवाल का गहलोत सरकार पर आरोप

By

Published : Feb 19, 2020, 5:49 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).राजस्थान में परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मोर्चा खोल दिया है. मीडिया को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा, कि परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार का पैसा ऊपर तक पहुंच रहा है. उन्होंने एसीबी की कार्रवाई में पकड़े गए दलाल जसवंत यादव को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का नजदीकी बताते हुए पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

सांसद बेनीवाल का गहलोत सरकार पर आरोप

इस मामले में भाजपा को घेरते हुए उन्होंने आरोप लगाया, कि भाजपा ने विधानसभा में इस मामले को सही ढंग से नहीं उठाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले में कहीं न कहीं बैकफुट पर आ गई है.

पढ़ेंःबाड़मेर: रामपुरा के सरपंच की अभिनंदन सभा में पहुंचे हनुमान बेनीवाल, वसुंधरा राजे पर कसा तंज, गहलोत को भी घेरा

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक विधानसभा में इस मामले को उठाएंगे. साथ ही उन्होंने एसीबी की कार्रवाई में पकड़े गए सभी अधिकारियों और दलालों का नारकोटिक्स टेस्ट कराने और मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. वहीं बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने पान मसाले पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन उनसे मोटी रकम लेकर शक्ति कम कर दी यह पूरी सरकार ही भ्रष्टाचार पर टिकी है.

छात्रों ने सौंपा बेनीवाल को ज्ञापन...

सूरतगढ़ में महाराजा अग्रसेन एग्रीकल्चर कॉलेज के छात्र फीस वृद्धि और कॉलेज में सुविधाओं की मांग को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल से मिले. छात्रों ने सांसद हनुमान बेनीवाल को ज्ञापन सौंपकर महाराजा अग्रसेन एग्रीकल्चर कॉलेज द्वारा छात्रों से की जा रही अवैध वसूली को रोकने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details