मकराना (नागौर).कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है. ऐसे में लॉकडाउन के नियमों की पूरी तरह से पालना हो, इसके लिए ड्रोन से नजर रखी जा रही है.
लॉकडाउन के दौरान ड्रोन से रखी जा रही है नजर मकराना के गौडा बास क्षेत्र में गुरुवार को ड्रोन के माध्यम से विभिन्न मोहल्लों की निगरानी की गई. ड्रोन से निगरानी रखे जाने की शुरूआत को लेकर मकराना उपखण्ड अधिकारी सैय्यद शीराज अली जैदी, मकराना डिप्टी एस पी सुरेश कुमार सांवरिया और थाना अधिकारी जितेन्द्र सिंह चारण भी गौडा बास पहुंचे. यहां पर इन्होने विभिन्न स्थानों पर निगरानी को लेकर ड्रोन के माध्यम से शहर की स्थिति का जायजा लिया.
एसडीएम जैदी ने बताया कि धारा 144 की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस को मुकदमे दर्ज किए जाने के आदेश मिल चुके हैं. इसमें किसी भी प्रकार से रियायत बरती नहीं जाएगी. लॉकडाउन के नियमों की पलना नहीं किए जाने को लेकर प्रशासन के पास लगातार शिकायतें आ रही थी और इसी के तहत ड्रोन से शहर भर में निगरानी रखे जाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही पुलिस की गश्त भी शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ें-पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने भोपालगढ़ पंचायत समिति को लिया गोद, कहा- किसी को सोने नहीं दूंगा भूखा
उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है और सभी वार्डों पर कार्मिक नियुक्त कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मकराना शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में करीब 3 हजार लोगों को क्वॉरेंटाइन, आइसोलेशन और होम हाइसोलेशन में रखने का निर्णय लिया गया है.