नागौर. जिले के खींवसर में होने वाले विधानसभा उप चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में पशोपेश की स्थिति बनी हुई है. उन्हें इस बात की चिंता है कि भाजपा अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ गठबंधन का धर्म निभाएगी या फिर कार्यकर्ताओं के मन की बात सुनकर अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगी. खींवसर विधानसभा सीट से विधायक रहे हनुमान बेनीवाल के राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से लोकसभा के चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन के बाद चुनाव लड़कर सांसद बन जाने के बाद खींवसर विधानसभा की सीट खाली हो गई थी. एक दिन पहले ही इस सीट पर उप चुनाव की घोषणा हुई थी.
आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले खींवसर विधानसभा के उप चुनाव के मद्देनजर रविवार को खींवसर में भारतीय जनता पार्टी की अहम बैठक आयोजित हुई. पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष रमाकांत शर्मा, पार्टी के सदस्यता अभियान प्रभारी जगबीर छाबा, रामनिवास सांखला सहित पार्टी के मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में विधानसभा उप चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के मन की बात सुनी. इस दौरान बैठक में गत विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार को लेकर कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया. साथ ही कुछ भाजपा नेताओं पर भीतरघात का आरोप भी लगाया. इसके बाद काफी देर तक हंगामा हुआ.
यह भी पढ़ें : BJP पर बरसे जयपुर मेयर, कहा- भाजपा को शहर में विकास और सफाई से कोई मतलब नहीं