राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री सुखराम बिश्नोई - Environment Minister Sukhram Bishnoi

नागौर जिले के नावा, डीडवाना और लाडनूं क्षेत्र में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने नागौर के प्रभारी मंत्री और वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कई गांवों के खेतों में जाकर किसानों से वार्ता की और हालातों का जायजा लिया.

Environment Minister Sukhram Bishnoi
नागौर दौरे पर प्रभारी मंत्री

By

Published : Mar 8, 2020, 1:56 PM IST

नागौर. जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई, जायल की विधायक मंजू मेघवाल ने कई गांवों के खेतों में जाकर मंत्री ने किसानों के खेतों में हुई ओलावृष्टि की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने स्वयं खराब फसलों का अवलोकन किया.

नागौर दौरे पर प्रभारी मंत्री

खेतों में पहुंचे प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई किसानों से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार उनकी फसलों को लेकर चिंतित है. प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की किसान कल्याणकारी सोच को देखते हुए राज्य में जिन जगह ओलावृष्टि से फसलें खराब हुई हैं, वहां विशेष गिरदावरी कराने के निर्देश दिए.

प्रभारी मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि नागौर में इस बार जीरे की फसल को नुकसान पहुंचा है. ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी रिपोर्ट तैयार कराकर राज्य सरकार को भेजने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी किसान की फसल खराब हुई है, तो उसे सरकार की ओर से सहायता दी जाएगी. साथ ही फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मुआवजा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे. जिला मुख्यालय पर प्रेस वार्ता में जायल की विधायक मंजू मेघवाल, जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार, कृषि विभाग के उपनिदेशक हरजीराम चौधरी, मौजूद रहे.

पढ़ें-नागौर: बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद, बिजली गिरने से 2 की मौत

बता दें नागौर जिले में ओलावृष्टि के दौरान हुई आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लाडनूं और नावा में दो महिलाएं सहित 2 लोग घायल हुए हैं. जिला प्रशासन इनकी सहायता के लिए प्रस्ताव बनाकर उचित मुआवजा देने की बात कही है. प्रभारी मंत्री ने पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details