नागौर.केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने डोटासरा के बयान पर पलटवार किया है. शेखावत ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) सिर्फ आलाकमान को खुश करने वाले बयान देते हैं. फिर वो आरएएस को लेकर हो या अन्य बयान हो. इतना ही नहीं पंचायत चुनाव की गणित डोटासरा से नहीं हो पा रही है.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को पंजाब प्रभारी बनने के बाद जयपुर एरपोर्ट (Gajendra Singh Shekhawat in Jaipur) पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया. शेखावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली स्थिति इन दिनों पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की हो रही है. उनके सामने दिक्कत यह है कि वो पीसीसी अध्यक्ष का पद बचाए या फिर मंत्री पद बचाए. इस लिए वो इस अपने पद को बचाने के लिए कुछ भी बयान दे रहे हैं. ये बयान सिर्फ और सिर्फ आलाकमान को खुश करने के लिए दे रहे हैं.
पंचायत चुनावों के परिणाम (Rajasthan Panchyat election result) पर डोटासरा के बयान पर भी गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि उनको गिनती नहीं आती और प्रतिशत निकालना नहीं आता. जिस तरीके से उन्होंने अपने रिश्तेदारों को पास कराया है. उसी तरह से उसी गणित में पास हुए हैं. उनके अंकतालिका देखनी पड़ेगी कि उनके कितने नंबर मैथमेटिक्स में आए थे. उन्हें प्रतिशत निकालना आता है या नहीं.
शेखावत ने पंजाब चुनाव का प्रभार मिलने को लेकर कहा कि भाजपा संगठन के आधार पर चुनाव लड़ती है. पंजाब में बूथ स्तर पर भाजपा बहुत मजबूत है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की लोक कल्याणकारी योजनाओं पर लोगों का विश्वास है. उस विश्वास को पुनः स्थापित करेंगे. हम लोग मिलकर काम करेंगे. बाड़मेर, जालोर, सिरोही, पाली, जोधपुर और नागौर का दौरा करके आया हूं. 2 दिन में 5 जिलों का दौरा करके आया हूं. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जनता कांग्रेस की वर्तमान सरकार से तंग आ चुकी है. इसके समाप्ति के दिन आ गए हैं.
जिन वादों पर सरकार आई थी...उसे पूरा नहीं कर पाए गहलोतः गजेंद्र सिंह शेखावत