नागौर.नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (निफा) का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम नागौर में आयोजित किया गया. जिसमें शहर निवासी धर्मेंद्र प्रजापति को निफा की राजस्थान इकाई का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है.
नागौर निवासी धर्मेंद्र प्रजापति बने NIFAA के प्रदेश अध्यक्ष
देश के कलाकारों को अंतर्राष्टीय स्तर पर मंच उपलब्ध कराने वाला संगठन नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (निफा) अस्तित्व में आया है. संगठन की और से नागौर निवासी धर्मेंद प्रजापति को राजस्थान इकाई का प्रदेशाध्यक्ष बनाया है.
निफा के फाउंडर चैयरमैन प्रितपाल सिंह पन्नू ने मीडिया से बातचीत को दौरान बताया कि प्रदेश के आठ जिलों में कार्यकारिणी गठन किया गया है. अब धर्मेंद्र प्रजापति को निफा की राजस्थान इकाई का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही राजस्थान की प्रदेश इकाई आधिकारिक रूप से अस्तित्व में आ गई है. उन्होंने बताया कि निफा का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कलाकारों और एक्टिविस्ट को मंच मुहैया करवाना है. निफा ने विजन 2020 शुरू किया है. जिसके तहत 2020 तक देश के 718 जिलों में निफा की शाखाएं शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.
बता दें कि निफा की ओर से कई विकसित देशों के साथ निफा के रैगुलर एक्सचेंज कार्यक्रम चलते हैं. इसके तहत भारत के कलाकारों को उन देशों में और उन देशों के कलाकारों को भारत में मंच मुहैया करवाया जाता है. यूएनओ भी अपने कई कार्यक्रमों में निफा को आमंत्रित करता है. निफा के चेयरमैन प्रितपाल सिंह पन्नू का दावा है कि संगठन अपनी प्रदेश इकाइयों से कोई शुल्क नहीं लेता है. संगठन के संविधान में भी यह व्यवस्था की गई है कि कोई और अध्यक्ष बनता है तो भी यह व्यवस्था ही लागू रहेगी.