राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर : अतिक्रमण का विरोध करने पर दबंग ने खुलेआम तलवार लहराकर लोगों को डराया - नागौर में गुंडागर्दी

नागौर जिले के आजवा गांव में एक दबंग व्यक्ति द्वारा खुलेआम तलवार लहराकर लोगों को धमकाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अतिक्रमण का विरोध करने पर दबंग व्यक्ति ने यह हरकत की है. फिलहाल, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आजवा गांव में मौजूद हैं.

threatened to Dalit people, Hooliganism in Nagaur
अतिक्रमण का विरोध करने पर खुलेआम तलवार लहराकर दलित समाज के लोगों को धमकी

By

Published : Oct 22, 2020, 5:01 PM IST

नागौर. जिले में डीडवाना उपखंड के आजवा गांव में अतिक्रमण का विरोध करने पर एक समाज के लोगों को खुलेआम तलवार लहराकर धमकाने का मामला सामने आया है. गांव का ही एक दबंग व्यक्ति गुरुवार को खुलेआम तलवार लेकर गांव के बीच पहुंचा और तलवार लहराई. इससे पहले उसने गांव में तेज रफ्तार से गाड़ी दौड़ाकर भी लोगों को डराने का प्रयास किया है.

अतिक्रमण का विरोध करने पर खुलेआम तलवार लहराकर दलित समाज के लोगों को धमकी

दरअसल, यह पूरा मामला तालाब की पायतन भूमि और मेघवाल समाज के श्मशान के रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण से जुड़ा हुआ है. मेघवाल समाज के लोगों की शिकायत पर बुधवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया था. इसके बाद रात को ही वहां फिर से जेसीबी की मदद से खाई खोदकर अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया. समाज के लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंची डीडवाना थाना पुलिस ने अतिक्रमण करने वाले दबंग को पाबंद करके अतिक्रमण रुकवाया.

हालांकि, पुलिस के सामने ही अतिक्रमणकारी ने गांव के रास्तों पर तेज स्पीड से गाड़ी दौड़ाकर लोगों को डराने की कोशिश की और देख लेने की धमकी भी दी. गुरुवार सुबह वह व्यक्ति गांव में खुलेआम तलवार लहराते हुए निकला और लोगों को ललकारते हुए बाहर निकलने की धमकी दी. इसका नाम प्रताप सिंह बताया जा रहा है. गुरुवार को भी उसने गांव के रास्तों पर तेज गति से गाड़ी दौड़ाते हुए लोगों को धमकाया. इसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. अभी भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आजवा गांव में डेरा डाले हुए हैं और मामले की पड़ताल में जुटे हैं.

पढ़ें-अलवरः बहरोड़ में चोरों के हौसले बुलंद, नहीं कर पाई चोरी तो कर दी फायरिंग

बताया जा रहा है कि आजवा गांव में करीब एक महीने पहले प्रताप सिंह और उसके लोगों ने तालाब की पायतन जमीन पर अतिक्रमण कर लिया था. इसके साथ ही मेघवाल समाज के श्मशान का रास्ता भी बंद कर दिया था. दो दिन पहले किसी व्यक्ति की मौत होने पर समाज के लोगों ने रास्ते में लगी फेंसिंग खोल दी थी. इसके बाद तहसीलदार से अतिक्रमण हटाने की मांग की गई. जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिक्रमण हटवाया था, लेकिन जैसे ही टीम अतिक्रमण हटाकर लौटी. दबंग ने फिर से जेसीबी की मदद से अतिक्रमण करना शुरू कर दिया था. फिलहाल, एसडीएम अंशुल सिंह और पुलिस के अधिकारी गांव में डेरा डाले हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details