राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: पार्षदों ने लगाया नगर परिषद पर भ्रष्टाचार का आरोप, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Councilors submitted memorandum

नागौर नगर परिषद के चुनाव की आहट सामने आते ही पार्षद भी सक्रिय होने लगे हैं. सोमवार को पार्षदों ने नगर परिषद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा है. पार्षदों ने आरोप लगाया है कि नागौर नगर परिषद में विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी सजा यहां के आम नागरिक भुगत रहे हैं.

Councilors submitted memorandum, Nagaur Municipal Council
पार्षदों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

By

Published : Jun 15, 2020, 8:14 PM IST

नागौर. नगर परिषद में इस बार के बोर्ड की कहानी इन दिनों नए मोड़ पर आ रही है. शहर के विकास के लिए एक होना तो दूर अब पार्षद ही खुद के बोर्ड पर हुए कार्यों से ना खुश नजर आ रहे हैं. सोमवार को कई पार्षदों ने नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव को ज्ञापन सौंपकर बिना कमेटियों की मीटिंग लिए बगैर स्टेट ग्रांट एक्ट के पट्टे जारी करने की शिकायत की है.

पार्षदों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

वहीं, कांग्रेस के पार्षद जाहिद हुसैन ने आरोप लगाया कि लोहारपुरा क्षेत्र में स्टेट ग्रांट के पट्टों को लेकर परिवादी कई बार चक्कर काट चुके हैं. लेकिन आज तक उन्हें पट्टे जारी नहीं किए गए. नगर परिषद में फैले भ्रष्टाचार की वजह से लोहारपुरा क्षेत्र की स्टेट ग्रांट के पट्टे की फाइल अटकी है, पास नहीं हो पा रही है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

इसी तरह कांग्रेस पार्षद शमीम ने कहा कि नागौर नगर परिषद में इन दिनों आम शहरवासी अधिकारियों के चक्कर काटते नजर आ रहे हैं. उनकी फरियाद को कोई नहीं सुन रहा. गंदे पानी की समस्या हो या फिर अन्य कार्य उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ता है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नागौर नगर परिषद में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है.

पढ़ें-जयपुर: होटल में बंद कांग्रेसी विधायकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

पार्षदों ने आरोप लगाया है कि नागौर नगर परिषद में विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी सजा यहां के आम नागरिक भुगत रहे हैं. नागौर नगर परिषद में काम करने वाले कार्मिकों के खिलाफ पार्षदों के अलग-अलग समूह ने नागौर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

नागौर नगर परिषद में वर्तमान में कांग्रेस का बोर्ड है और मांगीलाल फिलहाल सभापति हैं. 2015 में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 16 पार्षद कांग्रेस के 17 पार्षद और 12 निर्दलीय पार्षद निर्वाचित हुए थे. वार्ड नंबर 13 से पार्षद चुन कर सभापति कृपाराम सोलंकी बने थे. लेकिन कृपाराम सोलंकी का निधन हो जाने के चलते मांगीलाल भाटी सभापति की कुर्सी पर काबिज हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details