नागौर. नगर परिषद में इस बार के बोर्ड की कहानी इन दिनों नए मोड़ पर आ रही है. शहर के विकास के लिए एक होना तो दूर अब पार्षद ही खुद के बोर्ड पर हुए कार्यों से ना खुश नजर आ रहे हैं. सोमवार को कई पार्षदों ने नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव को ज्ञापन सौंपकर बिना कमेटियों की मीटिंग लिए बगैर स्टेट ग्रांट एक्ट के पट्टे जारी करने की शिकायत की है.
वहीं, कांग्रेस के पार्षद जाहिद हुसैन ने आरोप लगाया कि लोहारपुरा क्षेत्र में स्टेट ग्रांट के पट्टों को लेकर परिवादी कई बार चक्कर काट चुके हैं. लेकिन आज तक उन्हें पट्टे जारी नहीं किए गए. नगर परिषद में फैले भ्रष्टाचार की वजह से लोहारपुरा क्षेत्र की स्टेट ग्रांट के पट्टे की फाइल अटकी है, पास नहीं हो पा रही है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
इसी तरह कांग्रेस पार्षद शमीम ने कहा कि नागौर नगर परिषद में इन दिनों आम शहरवासी अधिकारियों के चक्कर काटते नजर आ रहे हैं. उनकी फरियाद को कोई नहीं सुन रहा. गंदे पानी की समस्या हो या फिर अन्य कार्य उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ता है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नागौर नगर परिषद में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है.