राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: 14 से 31 जनवरी तक पशु कल्याण पखवाड़ा, शिविर लगाकर लोगों को करेंगे जागरूक - पशु चिकित्सालय नागौर

पशु क्रूरता को लेकर पशुपालकों और आमजन को जागरूक भी किया जाएगा. जिसकी रिपोर्ट बनाकर 10 फरवरी तक पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को भेजनी होगी.

पशु कल्याण पखवाड़ा , Animal welfare camps
पशु कल्याण पखवाड़ा

By

Published : Jan 11, 2020, 2:08 PM IST

नागौर.पशुपालन विभाग आगामी 14 से 31 जनवरी तक पशु कल्याण पखवाड़ा मनाने जा रहा है. इसके तहत हर पशु चिकित्सालय पर बांझपन निवारण और शल्य चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा. पशुओं को कृमिनाशक औषधि पिलाई जाएगी. पशु क्रूरता के बारे में पशुपालकों को जागरूक किया जाएगा.

पशु कल्याण पखवाड़ा

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सीआर मेहरड़ा ने बताया, कि पशु चिकित्सालय प्रभारी ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं और गोशालाओं में चेतना शिविर, गोष्ठियों और पशु कल्याण जागृति रैली के जरिए आमजन को पशु क्रूरता रोकने का संदेश देंगे.

पढ़ें.चिकित्सा विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में नागौर ब्लॉक अव्वल

शिक्षण संस्थानों में भी बच्चों को इस संबंध में जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही इस विषय पर चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा. सर्दी से पशुओं के बचाव के बारे में भी पशुपालकों और गौशाला संचालकों को जानकारी दी जाएगी.

पतंगबाजी में घायल पक्षियों के उपचार के लिए भी जिले में अलग-अलग जगह शिविर लगाए जाएंगे. पखवाड़े के दौरान स्वयंसेवी संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा और इस अंतराल में किए गए कामों की रिपोर्ट बनाकर 10 फरवरी तक पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को भेजनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details