नागौर. नागौर शहर के निजी अस्पताल में एक शख्स की 2 दिन उपचार कराने के बाद तबियत बिगड़ने के कारण जोधपुर रेफर कर दिया. जहां मरीज का सैंपल पॉजिटिव आने पर एक बार फिर से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने निजी अस्पताल के डॉक्टर सहित सात स्टाफ को भी होम आइसोलेशन कर दिया है. वहीं नागौर में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 174 तक जा पहुंचा है.
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूकुमार कश्यप ने बताया कि नागौर उपखंड के छिल्ला गांव के एक शख्स जो कैंसर का उपचार कराने के लिए नागौर के निजी अस्पताल आया था. जहां 2 दिन रहने के बाद अचानक तबीयत खराब होने की वजह से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर जोधपुर रेफर कर दिया. जोधपुर में मरीज का सैंपल लिया गया जो कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद नागौर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने नागौर के निजी अस्पताल के चिकित्सक सहित स्टाफ को आइसोलेशन करते हुए सैंपल लिए. साथ ही चिकित्सा विभाग कोरोना संक्रमित की हिस्ट्री को खंगाला रहा है. जिसके तहत कैंसर रोग से पीड़ित शख्स का एक पुत्र दिल्ली में सेना में कार्यरत है दूसरा उत्तर भी दिल्ली में रहता है. जो लॉकडाउन के दौरान अपने पैतृक गांव मिलने के लिए आए थे.