राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः शहर के निजी अस्पताल के 8 लोगों को किया गया होम आइसोलेट - private hospital

कैंसर मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब नागौर के निजी अस्पताल के 8 कर्मियों को होम आइसोलेट किया गया है. साथ ही पॉजिटिव पाए गए मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

नागौर न्यूज़, निजी अस्पताल, 8 लोगों होम आइसोलेट, Nagaur News, private hospital,  8 people home isolate
निजी अस्पताल के 8 लोग होम आइसोलेट

By

Published : May 19, 2020, 11:35 AM IST

नागौर. नागौर शहर के निजी अस्पताल में एक शख्स की 2 दिन उपचार कराने के बाद तबियत बिगड़ने के कारण जोधपुर रेफर कर दिया. जहां मरीज का सैंपल पॉजिटिव आने पर एक बार फिर से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने निजी अस्पताल के डॉक्टर सहित सात स्टाफ को भी होम आइसोलेशन कर दिया है. वहीं नागौर में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 174 तक जा पहुंचा है.

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूकुमार कश्यप ने बताया कि नागौर उपखंड के छिल्ला गांव के एक शख्स जो कैंसर का उपचार कराने के लिए नागौर के निजी अस्पताल आया था. जहां 2 दिन रहने के बाद अचानक तबीयत खराब होने की वजह से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर जोधपुर रेफर कर दिया. जोधपुर में मरीज का सैंपल लिया गया जो कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद नागौर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने नागौर के निजी अस्पताल के चिकित्सक सहित स्टाफ को आइसोलेशन करते हुए सैंपल लिए. साथ ही चिकित्सा विभाग कोरोना संक्रमित की हिस्ट्री को खंगाला रहा है. जिसके तहत कैंसर रोग से पीड़ित शख्स का एक पुत्र दिल्ली में सेना में कार्यरत है दूसरा उत्तर भी दिल्ली में रहता है. जो लॉकडाउन के दौरान अपने पैतृक गांव मिलने के लिए आए थे.

ये पढ़ें-यूपी के मजदूर नागौर से रोडवेज बस के जरिए रवाना, अजमेर से श्रमिक ट्रेन के जरिए जाएंगे गोरखपुर

बता दें की नागौर जिले में अब तक कुल 8822 सैंपल लिए गए थे. जिसमें 7817 सैंपल की रिपोर्ट चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग को नेगेटिव प्राप्त हुई है और 116 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल आइसोलेशन से संस्थागत क्वांरेटाइन कर दिए गया है. वहीं नागौर जिले में अब तक 54 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार जारी है. आंकड़ों की बात करें तो नागौर जिले में कुल 174 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. जिनमें अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में लाडनूं में 7 , रूण में दो , लूनियावास में दो, मुंडोता में दो, कुचामन में एक , परबतसर में 7, कुमारी मे 7 , नागौर मे 2 , बासनी में 129 , एक देवगढ़ , एक सिंगरावट, एक दौलतपुरा , 1 इंदौखा, एक लूणसरा , दो मंगलपुरा , एक छिल्ला, बुटाटी मे 1, एक आकेली, एक कुशलपुरा, एक डांगावास, दो मकराना शहर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details