नागौर.जिले में कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 45 नए संक्रमित मरीज मामने आए हैं. जिसके बाद नागौर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2202 पर पहुंच गया है. जिले में कोरोना से अबतक 42 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिले में अब तक कुल 2202 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 1819 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. हालांकि, अभी भी जिले में कोरोना संक्रमण के 341 सक्रिय मरीज हैं. चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 45 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें से 33 नागौर ब्लॉक के हैं और मुंडवा ब्लॉक में 4 और मेड़ता ब्लॉक में 3 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि लाडनूं, डीडवाना, कुचामन, जायल और मकरान ब्लॉक में कोरोना संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आया है.