राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में Corona के 45 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 2202 - CORONA के 45 नए मामले

नागौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में शुक्रवार को 45 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2202 पर पहुंच गई है.

Nagaur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, नागौर न्यूज
नागौर में CORONA के 45 नए मामले आए सामने

By

Published : Aug 21, 2020, 9:53 PM IST

नागौर.जिले में कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 45 नए संक्रमित मरीज मामने आए हैं. जिसके बाद नागौर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2202 पर पहुंच गया है. जिले में कोरोना से अबतक 42 लोगों की मौत हो चुकी है.

जिले में अब तक कुल 2202 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 1819 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. हालांकि, अभी भी जिले में कोरोना संक्रमण के 341 सक्रिय मरीज हैं. चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 45 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें से 33 नागौर ब्लॉक के हैं और मुंडवा ब्लॉक में 4 और मेड़ता ब्लॉक में 3 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि लाडनूं, डीडवाना, कुचामन, जायल और मकरान ब्लॉक में कोरोना संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आया है.

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले से 60,169 सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं. इनमें से 57,281 सैंपल की रिपोर्ट मिली है. इनमें भी 2202 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव और 55,079 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी भी 2888 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. इनमें से शुक्रवार को भेजे गए 1,218 सैंपल भी शामिल हैं.

पढ़ें:उदयपुर में 56 नए पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा 2208

नागौर शहर में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते आंकड़ों के कारण ही शुक्रवार रात 12 बजे से 24 अगस्त तक लॉकडाउन लागू करने के आदेश जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details