राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Youth dies of electrocution: शादी में फ्लावर डेकोरेशन कर रहा था युवक, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई मौत - करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत

कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में आयोजित एक विवाह समारोह में फ्लावर डेकोरेशन करने पहुंचा मजदूर हाईटेंशन लाइन के टच में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो (youth died due to current in Kota) गई.

Youth dies of electrocution in Kota
Youth dies of electrocution: शादी में फ्लावर डेकोरेशन कर रहा था युवक, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई मौत

By

Published : Jan 19, 2023, 5:14 PM IST

कोटा. शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में शादी समारोह में एक हादसा होने का मामला सामने आया है. जिसमें करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई. मजदूर शादी समारोह में फ्लावर डेकोरेशन करने के लिए पहुंचा था. इस दौरान वह टेंट के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया और उसके शरीर में करंट दौड़ गया. इस दुर्घटना में मजदूर की मौत हो गई.

जवाहर नगर थानाधिकारी वासुदेव सिंह ने बताया कि मृतक साढ़े 21 वर्षीय गौतम उर्फ प्रियांशु पुत्र प्रेम कुमार बैरवा महावीर नगर प्रथम स्थित एक भवन में फ्लावर डेकोरेशन करने गया था. काम करते समय वह बिजली की लाइन से टच हो गया. इसी दौरान उसे हाईटेंशन लाइन ने खींच लिया. इस दौरान करंट से उसकी मौत हो गई. काफी समय तक वह टेंट के ऊपर ही झूलता रहा.

पढ़ें:पुताई करते समय लगा विद्युत करंट, 1 की मौत, 2 झुलसे

मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे उसे नीचे उतारा. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल उपचार के लिए ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची. मृतक के परिजनों को भी बुलाया गया है. एएसआई कुंदन कुमार का कहना है कि मृतक प्रियांशु के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. साथ ही इस संबंध में परिजन जिस तरह की रिपोर्ट देंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:कुएं में बोर करने उतरे थे युवक, करंट फैलने से 2 भाइयों समेत 3 की मौत

पिछले महीने धौलपुर के बसेड़ी में भी करंट से मौत का एक मामला सामने आया था. पशुओं के लिए चारा लेने के लिए एक किशोर पेड़ पर चढ़ा था. चारा काटते समय किशोर वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details