कोटा.जिले में मंगलवार को रेल मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. घटना कोटा जंक्शन से कुछ ही दूरी पर स्थित चंबल नदी पर बने रेल पुल की है. जहां पर दिल्ली की ओर से कंटेनर लेकर आ रही मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए.
गनीमत रही कि केवल मालगाड़ी के डब्बे ही पटरी से उतरे अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था. घटना के बाद से दिल्ली-मुंबई का रूट पूरी तरह से बंद है. जिसे दुरुस्त करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. रेलवे के सभी अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, जो कि घटना के कारणों का भी पता लगाने की कोशिश में लगे हैं.