राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा के MBS अस्पताल में अव्यवस्थाओं के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा

कोटा के सबसे बड़े अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. वहीं, समस्याओं के निराकरण नहीं होने पर चेतावनी भी दी.

कोटा में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

By

Published : Jun 26, 2019, 7:09 PM IST

कोटा. राजस्थान में कोटा के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं के खिलाफ कोटा उत्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदर्शन कर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. वहीं, अधीक्षक के तीन दिन में समस्याओं के समाधान के आश्वासन के बाद वे वहां से हटे और चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

कोटा में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

एमबीएस अस्पताल में पर्ची काउंटर, दवा काउंटर व डॉक्टर को दिखाने के लिये लम्बी कतारों के चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, बुजुर्गों के लिये अलग से व्यवस्थायें नहीं होने पर बुधवार कोटा उत्तर के भाजपा कार्यकर्ता एमबीएस अस्पताल पहुंच कर प्रदर्शन किया. पार्षद विकास तंवर ने बताया कि काफी समय से अस्पताल से शिकायतें आ रही थीं कि यहां पर मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते आज हम लोगोंन ने अस्पताल पहुंच कर प्रदर्शन कर अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.

प्रदर्शनकारियों की मानें तो एमबीएस अधीक्षक ने तीन दिन में समस्याओं को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर तीन दिन में समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details