राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत के 156 सीट आने के दावे पर प्रल्हाद जोशी का पलटवार, बोले 56 भी आ गईं तो करूंगा अभिनंदन - pralhad joshi on electricity

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सीएम अशोक गहलोत पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ये दावा कर रही है कि उनकी 156 सीटें राजस्थान में आ रही हैं, उन्होने कहा- "मुख्यमंत्री अशोक गहलोत झूठ बोल रहे हैं, कांग्रेस की 156 तो छोड़िए अगर 56 सीट भी आ जाती हैं, तो मैं उनका अभिनंदन करूंगा"

गहलोत के दावे पर प्रहलाद जोशी का पलटवार
गहलोत के दावे पर प्रहलाद जोशी का पलटवार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 17, 2023, 8:14 PM IST

कोटा.राजस्थान के रण में सभी पार्टियों के योद्धा मैदान में हैं और ज़ुबानी जंग भी जारी है, इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और राजस्थान चुनाव के प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. जोशी शुक्रवार को बूंदी जिले के हिंडोली में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इसके बाद कोटा में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रल्हाद जोशी ने कहा कि "कांग्रेस विज्ञापन दे रही है और दावा कर रही है कि राजस्थान में उनकी 156 सीटें आ रही हैं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत झूठ बोल रहे हैं, कांग्रेस की 156 तो छोड़िए अगर 56 सीट भी आ जाती हैं, तो मैं उनका अभिनंदन करूंगा"

गहलोत फेल स्टूडेंट, उनको कौन कॉपी करेगा: प्रल्हाद जोशी यहीं नहीं रुके उन्होने कहा कि " मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कह रहे हैं कि बीजेपी ने संंकल्प पत्र कॉपी किया है, यह जगहंसाई जैसा बयान मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया है. गहलोत फेल स्टूडेंट रहे हैं, ऐसे में फेल स्टूडेंट की कॉपी कौन करेगा?. उन्होंने कहा कि 'गहलोतजी' आपने पेपर लीक करवाया है और पेपर लीक करवाने वाले लोगों को कॉपी करने की बात नहीं करनी चाहिए. बीजेपी वादा करने के बाद कभी भी तोड़ने का काम नहीं करती है, बीजेपी दिए हुए वादे को निभाने का काम करती है. मुख्यमंत्री गहलोत ने पेपर लीक को प्रोत्साहन दिया है"

इसे भी पढ़ें : भाजपा के संकल्प पत्र पर कांग्रेस का प्रहार, कहा- इन वादों को भाजपा शासित 10 राज्यों में क्यों नहीं किया लागू ?

गहलोत एंड कंपनी ने राजस्थान में की लूट:केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि " साल 2013-14 में यूपीए की केंद्रीय सरकार के समय में राजस्थान को 18673 करोड़ सेंट्रल टैक्स मिल रहा था, जबकि स्टेट ग्रांट 8744 करोड़ थी. इसके बाद साल 2023 में मोदी सरकार के कार्यकाल में सेंट्रल टैक्स बढ़कर 61552 और स्टेट ग्रांट 34000 करोड़ हो गई. इसके बावजूद भी प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं, गहलोत सरकार के पास तनख्वाह देने के लिए पैसा नहीं है, मेरा सीधा आरोप है कि यह लूट गहलोत एंड कंपनी ने की है"

गेहूं की एमएसपी पूरे देश में बढ़ाएंगे:गेहूं का मिनिमम सपोर्ट प्राइस 2700 रुपए प्रति क्विटल देने के वादे पर प्रल्हाद जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार इस पर काम कर रही है, जो भी गेहूं के दाम में 2700 से अंतर होगा, वह किसानों को पूरे देश में मिलेगा. प्रल्हाद जोशी ने भाजपा के संकल्प पत्र पर कहा कि किसान सम्मान निधि 6 हजार रुपए सालाना से बढ़ाकर 12000 करने जा रहे हैं. गैस सिलेंडर की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासन में 5 करोड़ सिलेंडर दिए गए थे, तब 8 करोड़ उपभोक्ता थे, मोदी सरकार के 10 साल के शासन में ही 8 करोड़ उज्जवला कनेक्शन हमने बांट दिए हैं.

इसे भी पढ़ें :अजमेर में गरजे अमित शाह, कहा- देश की आजादी के बाद से कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे को अटकाती रही

देश में कोयले और बिजली की कोई कमी नहीं : केंद्रीय मंत्री जोशी ने बिजली की कमी के मामले पर कहा कि "देश में कोयले और बिजली की कोई कमी नहीं है, केवल राज्य सरकार के पास पैसा नहीं है. इसलिए राजस्थान को फ्री बिजली देने का वादा करने की जगह पॉवर फ्री कर दिया है. हमने हर घर को पूरे समय बिजली देने का वादा किया है".

राजस्थान भ्रष्टाचार लूट के साथ दुष्कर्म में नंबर वन : केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने गहलोत के राजस्थान मॉडल पर निशाना साधते हुए कहा कि ये मॉडल भ्रष्टाचार, लूट, बच्चियों के साथ दुष्कर्म और भट्टी में जला देने का है, इसे कोई भी कॉपी नहीं करेगा. जोशी ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो गहलोत सरकार के समय हुए घोटालों के लिए एसआईटी बनेगी और सीधी एफआईआर होगी, जिस भी व्यक्ति ने पेपर लीक किया है, घोटाले और भ्रष्टाचार किए हैं, उन्हें सजा मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने ईआरसीपी के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस की सरकार झूठ बोल रही है, हम राजस्थान की जनता से वादा करते हैं कि ईआरसीपी को पूरा करके रहेंगे, घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन को शामिल नहीं करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार इसमें कमेटी बना रही है, हम उसके अनुसार ही इस पर काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details