राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: चोरों ने ताला तोड़कर किया जेवरात व नकदी पर हाथ साफ - कोटा में चोरी

कोटा के सातलखेड़ी में रविवार रात एक मकान में चोरी की वारदात सामने आई. चोरों ने ताला तोड़कर अलमारी में रखे जेवरात और नकदी पार कर दी. सुबह पीड़ित ने सुकेत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

theft in Satalkhedi, Kota crime news
चोरों ने ताला तोड़कर किया जेवरात व नकदी पर हाथ साफ

By

Published : Aug 24, 2020, 4:28 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).जिले के सुकेत थाना क्षेत्र सातलखेड़ी में बीती रात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया. चोर अलमारी से जेवरात चुरा ले गए. घटना सातलखेड़ी वार्ड नम्बर 10 निवासी सुरेंद्र कुमार बैरवा पुत्र मूलचंद बैरवा ने सोमवार सुबह सुकेत थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बीती रात मेरे मकान से ताला तोड़ चोरों ने अलमारी में रखे जेवरात निकाल ले गए.

चोरों ने ताला तोड़कर किया जेवरात व नकदी पर हाथ साफ

वहीं, पीड़ित ने बताया कि 3 दिन पहले से उसकी पत्नी पीहर गई हुई थी और रविवार रात को वो भी मित्र के यहां गया हुआ था. घर पर एक कमरे में उसके मम्मी-पापा सो रहे थे और उसके कमरे में ताला लगा हुआ था. उसने बताया कि मेरी मम्मी को दरवाजे की आहट आई तो उन्होंने देखा कि मेरे कमरे का दरवाजा खुला हुआ है. उन्होंने कमरे जाकर देखा तो चोर ताला तोड़ कमरे में रखी अलमारी की तिजोरी से सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ले गए थे.

पढ़ें-करौली में वृद्धा की हत्या कर लाखों रुपए के जेवरात चोरी, संदिग्ध अवस्था में मिली लाश

वहीं, सुरेंद्र ने बताया कि लगभग 2 लाख रुपये के आभूषण व 20 हजार रुपये नकदी गायब मिले. वहीं कमरे में सारे समान इधर-उधर फैले मिले. चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद मौके से दरवाजों पर लगे ताले तक ले गए. पीड़ित ने घटना की जानकारी सातलखेड़ी चौकी प्रभारी को दी. जिसके बाद सुकेत थाना सीआई अब्दुल हकिम मय जाप्ता घटना स्थल पहुंचे और घटना की गहनता से जानकारियां ली. सुरेंद्र कुमार बैरवा ने सुकेत थाना अपने मकान में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details